मध्य प्रदेश के पन्ना में 2 बुजुर्ग कांग्रेसियों के बीच आपसी झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि कैसे दो बुजुर्ग लड़ रहे हैं और आपस में एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए अपनी छडियों से एक दूसरे को पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग लगभग 80 वर्ष से ऊपर हैं. दोनों ही कांग्रेस पार्टी का जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार करते हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक इन दोनों की चुनावी चर्चा के बीच राजनीतिक बहस हो गई और आलम यह हुआ की दोनों आपस में लड़ बैठे.
यह भी पढ़ें- 5 साल में इतनी बढ़ गई पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति, मोदी के पास कोई वाहन नहीं और जानें क्या-क्या है चौकीदार के पास
तभी वहां बैठे लोगों ने इनका वीडियो मोबाइल पर शूट कर लिया और देखते ही देखते चुनावी मौसम में दोनों कांग्रेसियों का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया.
बताया जा रहा है कि यह दोनों कांग्रेसी आपस में बहुत अच्छे मित्र है और हमेशा से हर कॉग्रेस के कार्यक्रम में एक साथ कांग्रेस की वेशभूषा में पहुंचते हैं लेकिन दोनों लड़ने लगे और छड़ी से एक दूसरे को मारने लगे इनका वीडियो पन्ना में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Source : News Nation Bureau