Advertisment

Madhya Pradesh Exit Poll: बीजेपी को हो सकता है नुकसान, कांग्रेस की वोट शेयर के साथ बढ़ी सीटें

वोट प्रतिशत के अनुसार और सीटों के हिसाब से देखिए मध्य प्रदेश का एक्जिट पोल.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Exit Poll: बीजेपी को हो सकता है नुकसान, कांग्रेस की वोट शेयर के साथ बढ़ी सीटें
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने चुनाव की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है. एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती नजर आ रही है. इस बार एनडीए को लगभग 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं. लेकिन एग्जिट पोल्स (Exit Poll 2019) के अनुसार मध्य प्रदेश में एनडीए को नुकसान होता नजर आ रहा है. जबकि हाल ही में मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस की सीटों में इस बार इजाफा हो सकता है. वोट प्रतिशत के अनुसार और सीटों के हिसाब से देखिए मध्य प्रदेश का एक्जिट पोल.

बीजेपी को 5 से 3 सीटों का नुकसान

न्यूज नेशन के एक्जिट पोल के मुताबिक, 2014 के आंकड़ों को देखा जाए तो मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 27 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 22 से 24 सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर बात कांग्रेस की हो तो उसे इस बार 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि पिछली बार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इन दोनों पार्टियों के अलावा अन्य कोई दल एक भी सीट जीतता नजर नहीं आ रहा है.

बीजेपी की लोकप्रियता भी घटी

अगर बात वोट शेयर की हो तो इसमें भी भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है. 2014 में बीजेपी को 54.8 प्रतिशत वोट मिले थे. एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 2019 में 46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबकि कांग्रेस को 2014 में 35.4 प्रतिशत वोट मिले थे. जिसे 2019 में 42 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं 3 प्रतिशत वोट नोटा के खाते में जा सकता है.

29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर भी अंतिम चरण में वोट डाले गए. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ही अपनी सीट बचा पाए थे. कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा सीट खाली हो गई थी. जहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा है.

Source : News Nation Bureau

exit polls loksabha election result madhya-pradesh Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Congress Madhya Pradesh Exit Poll 2019 Exit Poll 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment