logo-image

MP-CG Election Result : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर चला BJP का जादू

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 सालों से बीजेपी का शासन रहा. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथ से दोनों ही राज्य निकल गए. इस लिए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की राह आसान नहीं मानी जा रही है.

Updated on: 24 May 2019, 02:00 AM

भोपाल/रायपुर:

Madhya Pradesh general election live poll results 2019- मध्य प्रदेश (madhya pradesh lok sabha chunav results 2019) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh lok sabha chunav results 2019) में 15 सालों से बीजेपी का शासन रहा. 2018 के विधानसभा चुनाव (madhya pradesh Chhattisgarh assembly election results 2019) में बीजेपी (madhya pradesh Chhattisgarh general election results 2019) के हाथ से दोनों ही राज्य निकल गए. इस लिए लोकसभा चुनाव 2019 (live election results madhya pradesh Chhattisgarh) के लिए भाजपा (BJP) की राह आसान नहीं मानी जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव (election commission loksabha live results 2019) में बीजेपी ने मध्य प्रदेश (madhya pradesh chhattisgarh election result live ) की 29 लोकसभा सीटों में से 27 पर अपना कब्जा जमाया था.

latest election results 2019 - कांग्रेस सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना लोकसभा सीट (madhya pradesh live election results online) और कमलनाथ की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही बचा पाई थी. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थी. 1 सीट बसपा के खाते में गई थी. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां लोकसभा की 11 सीटें हैं. जिनमें से 10 पर बीजेपी ने 2014 में जीत हासिल की थी.

दुर्ग लोकसभा सीट (madhya pradesh election result live today) पर कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल की थी. 2009 में भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट जीती थी. अंतिम परिणाम क्या होगा यह आज मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन न्यूज नेशन के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है. वह यहां 4-6 सीटों पर सिमट सकती है. सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. मतगणना आज होगी.

madhya pradesh lok sabha election results live update

 

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

भोपाल में दिग्विजय सिंह ने हार स्वीकार की

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने हार स्वीकार कर ली है.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी जीते

इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी 5 लाख 46556 वोटों से जीते. बीजेपी को 1066824 वोट और कांग्रेस को 520268 वोट मिले.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह जीते

जबलपुर की सभी आठ विधानसभाओं में EVM की मतगणना पूरी हुई. भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह 430000 से अधिक मतों से जीते.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ जीते

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती को 37800 वोटों से हराया.

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार का बढ़ा आंकड़ा

गुना में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वो अब भाजपा उम्मीदवार केपी यादव से 125196 वोटों से पीछे हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया- 435324 वोट
केपी यादव- 560520 वोट

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा ढाई लाख वोटों से आगे

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2 लाख 55 हजार 695 वोटों आगे


प्रज्ञा सिंह ठाकुर- 624342 वोट
दिग्विजय सिंह- 368647 वोट

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

देवास में बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी जीते, अधीकृत घोषणा होना बाकी

देवास में भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जीत चुके हैं. हालांकि अभी अधीकृत घोषणा होना बाकी है.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

राकेश सिंह ने मांगा कमलनाथ सरकार से इस्तीफा

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आ रहे लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य की कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा है कि कमनाथ सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली में शाम 5.30 बजे राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न होगा.

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

खजुराहो में भाजपा प्रत्याशी 308603 मतों से आगे

खजुराहो में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा 308603 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया 272225 मतों से आगे

उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया 272225 मतों से आगे चल रहे हैं.


अनिल फिरोजिया (भाजपा)- 568730 वोट
बाबूलाल मालवीय (कांग्रेस)- 296505 वोट

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 72281 वोटों से पीछे

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 72281 वोटों से पीछे चल रहे हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)- 325237 वोट


के पी यादव (भाजपा)- 252956 वोट

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

भोपाल में दिग्विजय सिंह करीब 90 हजार वोटों से पीछे

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह से करीब 90 हजार वोटों से आगे चल रही है.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया 156465 मतों से आगे

उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया 156465 मतों से आगे चल रहे हैं.


भाजपा के अनिल फिरोजिया को 335486 मत
कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 179021 मत 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 39303 वोटों से पीछे

गुना में कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 39303 वोटों से पीछे चल रहे हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)- 160724 वोट
केपी यादव (भाजपा)- 200027 वोट

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

रायगढ़ में बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे

रायगढ़: बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे चल रही हैं.


बीजेपी- 251915
कांग्रेस- 221537

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

जबलपुर में भाजपा के राकेश सिंह 88000 वोटों से आगे

जबलपुर में चौथे राउंड के बाद भाजपा के राकेश सिंह 88000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

दमोह में बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल 75931 वोटों से आगे

दमोह: बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल 75931वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया

उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने जीत के लिये बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 23701 मतों से पीछे

गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 23701 मतों से पीछे चल रहे हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया- 130222
Dr. के पी यादव- 153923

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

इंदौर में शंकर लालवानी 1 लाख 12 हजार से आगे

इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी  1 लाख  12 हजार से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

भोपाल में मतगणना के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का निधन

भोपाल: सीहोर मतगणना स्थल पर मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि तबियत बिगड़ने के बाद ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया आगे

उज्जैन: भाजपा के अनिल फिरोजिया आगे चल रहे हैं. अब तक फिरोजिया  को 117558 मत और कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 62407 मत मिले.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

इंदौर में शंकर लालवानी 41739 वोटों से आगे

इंदौर से भाजपा के शंकर लालवानी 41739 मतों से कांग्रेस के पंकज संघवी से आगे

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

मध्य प्रदेश: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पसरा सन्नाटा. कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं, लेकिन वहां सिर्फ एक-दो कार्यकर्ता मौजूद है, इसके अलावा कोई नेता नहीं है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

मन्दसौर में भाजपा के सुधीर गुप्ता 17 हजार मतों से आगे

मन्दसौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सुधीर गुप्ता लगभग 17 हजार मतों से आगे

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

खंडवा में भाजपा प्रत्याशी 29044 वोटों से आगे

खंडवा में भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान 29044 वोटों से आगे

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी 27 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में बीजेपी 27 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

बड़वानी में भाजपा प्रत्याशी 27022 वोटों से आगे

बड़वानी में चौथे राउंड की गणना में भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल 27022 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा 12000 मतों से आगे

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह से 12000 मतों से आगे

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

छिन्दवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ 7 हजार वोटों से आगे

छिन्दवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

मुरैना में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर आगे

मुरैना से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 1051 वोट से आगे.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

देवास में भाजपा प्रत्याशी आगे

देवास लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया से 29524 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी 26 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में बीजेपी 26 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

खरगोन में भाजपा प्रत्याशी करीब 30 हजार मतों से आगे

खरगोन: भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल करीब 30 हजार मतों से आगे, खरगोन से 13218 मत और बड़वानी से 17862 की बढ़त

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 204 वोट से पीछे

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 204 वोट से पीछे, ग्वालियर से बीजेपी के विवेक शेजवलकर 3100 वोट से आगे, भिंड से बीजेपी की संध्या राय आगे.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

छिन्दवाड़ा में नकुलनाथ 1500 वोटों से पीछे

छिन्दवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती से 1500 वोटों से पीछे.

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

विदिशा में भाजपा के रमाकांत भार्गव 14116 मतों से आगे

विदिशा लोकसभा सीट से पहले राउंड में भाजपा के रमाकांत भार्गव 14116 मतों से आगे. भाजपा के रमाकांत भार्गव को 24291 मत और कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को 10175 मत मिले.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज पीछे

मध्य प्रदेश: भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और जबलपुर से विवेक तन्खा पीछे.



calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

गुना में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य संधिया पीछे

मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

भोपाल में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह आगे

भोपाल में अब कांग्रेस के दिग्विजय सिंह आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

बीजेपी 17 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में बीजेपी 17 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह 26000 मतों से आगे

जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह 26000 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगे

छिंदवाड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती से 800 वोटों से आगे हैं

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगे

छिंदवाड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती से 800 वोटों से आगे हैं

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी 11 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में बीजेपी 11 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

खरगोन में भाजपा के गजेन्द्र सिंह पटेल आगे

खरगोन संसदीय क्षेत्र से भाजपा के गजेन्द्र सिंह पटेल प्रथम राउंड 2400 मतों से आगे.

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

विदिशा में भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे

विदिशा लोकसभा पहले राउंड के रुझान में भाजपा के रमाकांत भार्गव कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल से आगे.

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

भोपाल में पहली बार सबसे ज्यादा 65.69 फीसदी मतदान हुआ था

भोपाल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में पहली बार सबसे ज्यादा 65.69 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से कड़ा मुकाबला

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर बीजेपी आगे

मध्य प्रदेश में मतगणना जारी, अब तक रुझानों में तीन सीटों पर बीजेपी आगे.

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

भोपाल में बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आगे

मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आगे चल रही हैं.

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश का पहला रुझान आया

मध्य प्रदेश का पहला रुझान आया, रुझानों में खजुराहो में बीजेपी ने बढ़त बनाई

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी, रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की गिनती पहले शुरू होनी हैं.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है.

calenderIcon 06:59 (IST)
shareIcon

नतीजों से पहले साध्वी प्रज्ञा ने की सूर्य पूजा

चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सूर्य पूजा की है. पिछले तीन दिनों से साध्वी प्रज्ञा अपने घर के बाहर नजर नहीं आ रही थीं.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

ग्वालियर में मतगणना कक्ष में पहुंचीं ईवीएम

ग्वालियर: मतगणना कक्ष में ईवीएम पहुंच चुकीं हैं.  सुरक्षा के घेरे में ईवीएम को मतगणना कक्ष तक पहुंचाया गया.

calenderIcon 06:22 (IST)
shareIcon

भोपाल में मतगणना की तैयारियां पूरी

भोपाल में मतगणना की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. 



calenderIcon 06:02 (IST)
shareIcon

कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं. कुछ ही समय में वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार.

calenderIcon 05:11 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले  छत्तीसगढ़ में एक जवान की मौत हो गई. उसको स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात किया गया था. सीआरपीएफ के जवान बी सतीश कुमार की कल शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

calenderIcon 02:52 (IST)
shareIcon

2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री रमण सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने शानदार जीत के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.

calenderIcon 02:33 (IST)
shareIcon

दो सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी. गूना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छिंदवाड़ा से कमलनाथ सांसद हैं. 

calenderIcon 02:20 (IST)
shareIcon

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गढ़ में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि राज्य में कुल 11 सीटें हैं बीजेपी ने 10 सीटें जबकि एक सीट पर कांग्रेस, जीत हासिल की.

calenderIcon 01:45 (IST)
shareIcon

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 29 में से 27 सीटों पर जीत मिली थी.