/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019pramod-17.jpg)
कांग्रेस कैंडिडेट प्रमोद कृष्णम
पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन आज यानी गुरुवार को वो लखनऊ अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे जिसे लेकर बवाल मच गया. पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं इस सीट के लिए कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम को उतारा है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के इस कदम से खफा हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे लेकर कहा कि वो यहां पति धर्म को निभाने हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां आकर अपना पति-धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रुघ्न जी से ये कहना चाहूंगा कि पति-धर्म उन्होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी-धर्म निभाएं.
Congress MP candidate for Lucknow,Pramod Krishnam: Shatrughan Sinha Ji ne yahan aa karke apna pati-dharm nibhaya hai, lekin mai Shatru Ji se ye kehna chahunga ki pati-dharm unhone aaj nibha diya, lekin ek din mere liye prachar karke wo party-dharm nibhayein.#LokSabhaElections2019pic.twitter.com/ivWJXcodW9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2019
इसे भी पढ़ें: सीएम चंद्रबाबू नायडू पर टिप्पणी कर फंसे फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा, जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि लखनऊ लोकसभा सीट से आज पून्म सिन्हा ने नामांकन भरा और रोड शो किया. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा उनके साथ नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं परिवार के मुखिया और एक पति के रूप में अपने परिवार का समर्थन करूं.
Source : News Nation Bureau