logo-image
लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, टिकट वितरण को लेकर होगा मंथन

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये पहली बैठक है जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे.

Updated on: 07 Mar 2019, 09:07 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये पहली बैठक है जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे. सीएम कमलनाथ के द्वारा करवाए गए सर्वे के आधार पर टिकट वितरण होगा. सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश की 29 में से 12 सीटों पर कांग्रेस प्रत्‍याशियों के नाम भी तय हो चुके हैं.

इन्हें यहां से मिल सकता है टिकट

  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • छिन्दवाड़ा से नकुलनाथ
  • रतलाम से कांतिलाल भूरिया
  • मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन
  • ग्वालियर से प्रियदर्शनी सिंधिया
  • खंडवा से अरुण यादव

पिछले चुनाव में ( Lok Sabha Elections 2014) में कांग्रेस 29 सीटों पर लड़ी और सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल की वहीं 2009 के चुनाव में कांग्रेस की झोली में 12 सीटें आईं थीं. जहां तक 2009 के चुनाव में बीजेपी की बात करें तो वह 16 सीटें जीती थी.