logo-image

Loksabha Elections Results 2019: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड जीत

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े थे. पिछली बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े थे.

Updated on: 23 May 2019, 07:23 AM

वाराणसी:

वाराणसी देश का सबसे बड़ा और चर्चित लोकसभा क्षेत्र है क्योंकि यहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनावी मैदान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव हैं. वाराणसी में 7वें चरण में (19 मई) मतदान किए गए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े थे. पिछली बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े थे, जिसमें वे 371784 वोटों के अंतर से हार गए थे. 2014 में वाराणसी लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर, आप के अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर और कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड जीत

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. नरेंद्र मोदी ने गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 453917 वोटों से हराया.


नरेंद्र मोदी(भाजपा)- 642060 वोट
शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)- 188143 वोट
अजय राय(कांग्रेस)- 145544 वोट

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

वाराणसी में रिकॉर्ड जीत की ओर नरेंद्र मोदी

वाराणसी में नरेंद्र मोदी 405,992 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे


नरेंद्र मोदी (भाजपा)- 571154 वोट
शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)- 165162 वोट
अजय राय(कांग्रेस)- 114314 वोट

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

वाराणसी में नरेंद्र मोदी 183960 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे हैं. 


नरेंद्र मोदी (भाजपा)- 263583 वोट


शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)- 79623 वोट


अजय राय (कांग्रेस)- 49529 वोट

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 141779 मतों से आगे

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें राउंड में 141779 मतों से आगे चल रहे हैं.


नरेंद्र मोदी- (बीजेपी)- 203285 वोट
शालिनी यादव (सपा)- 61506 वोट
अजय राय (कांग्रेस)- 39145 वोट

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी पांचवें राउंड में 92999 मतों से आगे

वाराणसी पांचवें राउंड की मतगणना
नरेंद्र मोदी पांचवें राउंड में 92999 मतों से आगे
नरेंद्र मोदी (बीजेपी)- 132450
शालिनी यादव (सपा)- 39451
अजय राय (कांग्रेस )- 25088

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 50 हजार वोटों से आगे

वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे राउंड के मतगणना में लगभग 50000 वोट से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

वाराणसी में नरेंद्र मोदी करीब 11 हजार वोटों से आगे

वाराणसी में पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार और प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11 हजार वोटों से आगे.


नरेंद्र मोदी- 21236 वोट


अजय राय - 9984 वोट


शालिनी यादव- 9261 वोट

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

वाराणसी में मतगणना में शुरू

वाराणसी में मतगणना में शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी समेत 25 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी, रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है.

calenderIcon 06:11 (IST)
shareIcon

कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं. कुछ ही समय में वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार और वाराणसी से कौन पहुंचेगा संसद.