logo-image

Loksabha Elections Results 2019: मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी जीत की ओर

2014 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने हेमा मालिनी को ही टिकट दिया था. 2014 चुनाव में हेमा मालिनी की जंग आईएलडी के जयंत चौधरी और बीएसपी के पंडित योगेश कुमार द्विवेदी से थी.

Updated on: 23 May 2019, 07:26 AM

मथुरा:

मथुरा लोकसभा सीट देश के VIP निर्वाचक क्षेत्रों में से एक है. वाराणसी के बाद उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक क्षेत्र के चुनावी मैदान में बीजेपी की हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के नरेंद्र सिंह (आरएलडी) से है. कांग्रेस ने इस वीआईपी सीट से महेश पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है. 2014 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने हेमा मालिनी को ही टिकट दिया था. 2014 चुनाव में हेमा मालिनी की जंग आईएलडी के जयंत चौधरी और बीएसपी के पंडित योगेश कुमार द्विवेदी से थी. 2014 के नतीजों में हेमा मालिनी ने सवा 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से एकतरफा जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर जयंत चौधरी और तीसरे स्थान पर बीएसपी के पंडित योगेश कुमार द्विवेदी रहे थे.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी जीतीं

मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जीत हासिल की. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी को हराया.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी जीत की ओर

मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी जीत की तरफ. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

मथुरा में हेमा मालिनी 107077 से आगे

मथुरा में हेमा मालिनी 107077 से आगे चल रही हैं.


हेमा मालिनी- 209806 वोट


कुंवर नरेंद्र सिंह- 102729 वोट


महेश पाठक - 7955 वोट

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

मथुरा में हेमा मालिनी ने कहा- हम जीतेंगे यह निश्चित है

मथुरा: मतगणना स्थल पर पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा- 'मैं जीत रही हूं, इसे सुनकर आई हूं, मुझे बहुत अच्छा लगा, उसे ही देखने यहां आई हूं, यह समय मेरा आने का यहां पर पहले से निश्चित था, हम जीतेंगे यह निश्चित है, पर कितने से या कुछ कह नहीं सकते. मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं, जीत का श्रेय अपने काम और मोदी जी को देती हूं.'

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 52592 वोटों से आगे

मथुरा में बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी 52592 से आगे चल रही हैं.


हेमा मालिनी (बीजेपी) - 102535 वोट
नरेंद्र सिंह (गठबंधन) - 49943 वोट
महेश पाठक (कांग्रेस) - 4650 वोट

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

हेमा मालिनी 4880 वोटों से आगे

मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 4880 वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह.

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 1524 वोटों से आगे

मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 1524 वोटों से आगे.. दूसरे नंबर पर RLd गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है.

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

मथुरा में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मथुरा: मंडी परिसर में बने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 32 राउंड में होगी, जिसमें 16 घंटे का समय लग सकता है.

calenderIcon 06:02 (IST)
shareIcon

कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं. कुछ ही समय में वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार और मथुरा से कौन पहुंचेगा संसद.