UAE का गोल्डन वीजा पाना हुआ आसान, अब इतने रुपये खर्च कर दुबई में बस सकता है कोई भी भारतीय
अब यूपी के हर गांव का बच्चा 'शुभांशु शुक्ला' बनेगा, योगी सरकार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पौध कर रही तैयार
मरने से पहले इस एक्ट्रेस को बददुआ दे गई थी मां, अब हसीना रो-रोकर बोलीं, 'तिल-तिल मर रहीं हूं'
बिहार: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर जूनियर इंजीनियर की चाकू गोदकर हत्या ‎
इन वजहों से होती है पुरुषों को कमजोरी, अपनी डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीज
मक्के का उत्पादन 2047 तक दोगुना कर 86 मिलियन टन से अधिक करना भारत का लक्ष्य : शिवराज सिंह चौहान
मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
जिस सेट पर बनीं सुपरहिट फिल्में, अब करोड़ों में बिका, काजोल-रानी से है गहरा कनेक्शन
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल

Loksabha Elections के बीच ट्विटर पर बना नया रिकॉर्ड, हुए चुनाव से जुड़े 40 करोड़ ट्वीट

ट्विटर इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि 1 जनवरी से 23 मई के बीच 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में बातचीत करते हुए 39.6 करोड़ ट्वीट हुए. यह 2014 से 300 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी है.

ट्विटर इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि 1 जनवरी से 23 मई के बीच 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में बातचीत करते हुए 39.6 करोड़ ट्वीट हुए. यह 2014 से 300 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Loksabha Elections के बीच ट्विटर पर बना नया रिकॉर्ड, हुए चुनाव से जुड़े 40 करोड़ ट्वीट

ट्विटर पर बना नया रिकॉर्ड, हुए चुनाव से जुड़े 40 करोड़ ट्वीट

ट्विटर इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि 1 जनवरी से 23 मई के बीच 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में बातचीत करते हुए 39.6 करोड़ ट्वीट हुए. यह 2014 से 300 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी है. 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव के छह सप्ताह के दौरान, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा ट्विटर पर चुनाव संबंधी विषय पर सबसे अधिक चर्चा के रूप में उभरा. इसके अलावा धर्म, नौकरियां, बेरोजगारी, कृषि और नोटबंदी के बारे में चर्चाएं हुईं. 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सबसे अधिक उल्लेखित व्यक्ति के रूप में उभरे, और बीजेपी4इंडिया के हैंडल के साथ-साथ उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों के ट्विटर का 53 प्रतिशत उल्लेख रहा है.

और पढ़ें: मध्य प्रदेश : 'पिता-पुत्र' ने बचाई मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 'लाज'

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के अन्य सदस्यों के हैंडल के साथ आईएनसी इंडिया (कांग्रेस) हैंडल को 37 प्रतिशत उल्लेख प्राप्त हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ऐसे नेता थे जिनका मंच पर मोदी के बाद सबसे ज्यादा जिक्र हुआ.

और पढ़ें:  Loksabha Elections में हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफे को लेकर दिया यह जवाब 

ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'अंग्रेजी और हिंदी बातचीत की प्रमुख भाषा बनी रही, लेकिन इनके बाद गुजराती और तमिल में ट्विटर पर काफी संख्या में ट्वीट्स देखे गए.'

Source : IANS

lok sabha election results 2019 lok sabha election 2019 twitter election results 2019 Election 2019
      
Advertisment