लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के साथ-साथ आ रहे रुझानों में बीजेपी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. सुबह 9.40 बजे तक रुझानों में बीजेपी 300 सीटों के जादूई आंकड़े को पार कर चुकी है. रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने न्यूज स्टेट पर जनमत का स्वागत करते हुए इसे स्वीकार किया है. हालांकि अभी तक रुझानों को देखते हुए किसी बड़े नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आइए देखते हैं देश के 10 VVIP उम्मीदवारों का स्टेटस-
- नरेंद्र मोदी- बीजेपी (वाराणसी) आगे
- राहुल गांधी- कांग्रेस (अमेठी) आगे
- सोनिया गांधी- कांग्रेस (रायबरेली) आगे
- अखिलेश यादव- समाजवादी पार्टी (आजमगढ़) आगे
- ज्योतिरादित्य सिंधिया- कांग्रेस (गुना) पीछे
- जनरल वीके सिंह- बीजेपी (गाजियाबाद) आगे
- अमित शाह- बीजेपी (गांधीनगर) आगे
- शशि थरूर- कांग्रेस (तिरुअनंतपुरम) आगे
- नितिन गडकरी- बीजेपी (नागपुर) पीछे
- शत्रुघ्न सिन्हा- कांग्रेस (पटना साहिब) पीछे
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देखने के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ.
Source : Sunil Chaurasia