logo-image

LokSabha Elections Results 2019: रुझानों में फिर एक बार मोदी सरकार, प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी

सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के साथ-साथ आ रहे रुझानों में बीजेपी एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है.

Updated on: 23 May 2019, 11:09 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी और उनके सहयोगी दल एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ लगातार दूसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. खास बात ये है कि रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत प्राप्त कर चुकी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के साथ-साथ आ रहे रुझानों में बीजेपी एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है.

सुबह 9.40 बजे तक रुझानों में बीजेपी 300 सीटों के जादूई आंकड़े को पार कर चुकी थी. रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने न्यूज स्टेट पर जनमत का स्वागत करते हुए इसे स्वीकार किया है. हालांकि अभी तक रुझानों को देखते हुए किसी बड़े नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. खबर लिखे जाने तक रुझानों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ 347 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि यूपीए फिलहाल केवल 93 सीटों पर ही आगे चल रही है. हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस से ज्यादा 102 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.