/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019KeshavPrasadMaurya-50.jpg)
केशव प्रसाद मौर्य
2019 के चुनावी महासंग्राम को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग दिलचस्प होती जा रही है. यहां पार्टियों के रोज नए-नए नाम दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा नया नाम दिया है. उन्होंने सपा को समाप्त पार्टी और बसपा को बिल्कुल समाप्त पार्टी बताया है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर ऐसा न हुआ तो मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा
एक जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि सपा 'समाप्त पार्टी' और बीएसपी 'बिल्कुल समाप्त पार्टी' है. उन्होंने आगे कहा, 'आपने पहले ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पार्टी को खत्म करने की दिशा में काम किया है. वे दो सीटों- अमेठी और रायबरेली से सांस ले रहे हैं, लेकिन इस बार इन दोनों पर 'कमल' खिलेगा.'
Dy CM KP Maurya: I always say SP is 'Samapt Party' & BSP 'Bilkul Samapt Party'. You've already worked towards finishing off Congress party in Uttar Pradesh. They are breathing through two seats - Amethi & Raebareli but this time there will be 'Lotus' on both of them. (25.04.19) pic.twitter.com/jUFPKKmfqr
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
यह भी पढ़ें- नामांकन करने के लिए वाराणसी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, NDA के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को 'भागती जनता पार्टी' बताया था. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा था, 'विकास पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या ? सुना है जनता ने बीजेपी का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी’ क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर.'
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau