/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/23/AMit-Bhai-28-5-100.png)
फाइल फोटो- अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी और उनके सहयोगी दल एक बार फिर से इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. अभी तक के रुझानों में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ लगातार दूसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. खास बात ये है कि रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत प्राप्त कर 300 के जादूई आंकड़े को छू चुकी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के साथ-साथ आ रहे रुझानों में बीजेपी एकतरफा जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है.
फिर एक बार मोदी सरकार
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
Thank You India. pic.twitter.com/kZC6YoXfdt
देश में बीजेपी सरकार की ऐतिहासिक जीत को घोषणा करने की केवल औपचारिकताएं रह गई हैं. प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही अपनी पार्टी को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए, जिसमें वे देश की जनता को बधाई दी. इसके साथ ही वे देश की जनता को इस विशाल जीत के लिए उनका अभिवादन किया. अमित शाह ने आज अपने पहले ट्वीट में लिखा, ''फिर एक बार मोदी सरकार, Thank You India.'' शाह ने अगले ट्वीट में लिखा, '' यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं.''
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ''जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन. सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर भाजपा को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले भाजपा के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई. यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है. आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है. भारत को नमन.''
यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।
भारत को नमन।