logo-image

बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

इसी क्रम में आज यूपी में उनकी 3 और पश्चिम बंगाल में 2 रैलियां हैं.

Updated on: 09 May 2019, 10:26 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के 6वे चरण के चलते बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में आज यूपी में उनकी 3 और पश्चिम बंगाल में 2 रैलियां हैं. इसके साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी आज यूपी में धुआंधार 5 रैलियां करेंगे. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सुबह 10 बजे पहली जनसभा करेंगे. दूसरी जनसभा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सुबह 11:40 बजे प्रस्‍तावित है.

यह भी पढ़ें- किसके आदेश पर यूपीए सरकार में हुई थी सर्जिकल स्‍ट्राइक, किसने दिया था आदेश, पीएम मोदी ने कांग्रेस के दावे पर उठाए सवाल

इसके बाद उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ में उनकी तीसरी रैली दोपहर 3:10 बजे होगी. पीएम मोदी की चौथी रैली शाम 4:45 बजे यूपी के जौनपुर में होगी. इसके बाद शाम 6:40 बजे पीएम मोदी संगम नगरी प्रयागराज में पांचवीं जनसभा करेंगे.

वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह आज यूपी के बलरामपुर में सुबह 11 बजे पहली जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सितद्धार्थनगर में उनकी दूसरी जनसभा है. शाह की तीसरी चुनावी रैली संत कबीर नगर में दोपहर 2:20 बजे होगी. इसके बाद शाह चौथी चुनावी रैली सुल्‍तानपुर में शाम 4:15 बजे करेंगे. शाम 6:15 बजे बीजेपी अध्‍यक्ष वाराणसी में पांचवीं रैली करेंगे. वाराणसी के गढ़वा घाट पर वह संतों से मुलाकात भी करेंगे.