मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने उठाए ये कदम, यहां करें अपनी कोई भी शिकायत

मतदाताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए चुनाव आयोग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. इनके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

मतदाताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए चुनाव आयोग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. इनके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने उठाए ये कदम, यहां करें अपनी कोई भी शिकायत

चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दूसरे चरण में मतदाताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. इनके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-2330-1950 है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: छतरपुर के गारौली गांव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया

इसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सात संसदीय क्षेत्रों के 15 जिलों टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन, बैतूल, हरदा एवं खंडवा जिलों में भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. जहां संबंधित जिले के एस.टी.डी. कोड के साथ 1950 नंबर डायल कर जिला मुख्यालय पर भी मतदान संबंधी शिकायत की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें- भोपाल की सड़कों पर शिवराज हाथ में लालटेन लेकर निकले और दिग्विजय सिंह के लिए कह दी ये बात

राज्य के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों सतना, रीवा, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद व बैतूल में मतदान हो रहा है. इन संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार मैदान में है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Loksabha Elections 2019 Control room for voters voters complaints election ki complaint kaise karen
Advertisment