योगी के गढ़ में मोदी पर गरजीं मायावती, बोलीं- गाली उसे ही देते हैं जो गाली खाने का काम करता है

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में जमकर गरजीं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
योगी के गढ़ में मोदी पर गरजीं मायावती, बोलीं- गाली उसे ही देते हैं जो गाली खाने का काम करता है

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में जमकर गरजीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए ने कहा कि मायावती ने अब मोदी अपनी जाति पिछड़ी और गरीब होने की बात बता रहे हैं. यह बता रहे हैं कि विपक्षी इनको गाली दे रहे हैं. लेकिन गाली उसी को देते हैं जो गाली खाने का काम करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Modi : रतलाम में बोले पीएम मोदी-कांग्रेस को मुझे गाली देने में खुशी मिलती है

गोरखपुर (Gorakhpur) में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में अब तक जितने चरण में वोट पड़े हैं गठबंधन की अच्छी रिपोर्ट मिली है और आखिरी चरण भी अच्छा होगा. इससे बीजेपी (BJP) घबराई हुई है और इनके चेहरे लटक गए हैं. 23 मई से इनके बुरे दिन भी आने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भी मठ में जाने की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले चुनाव में गरीबों कमजोर वर्ग और मेहनतकस लोगों के विकास के जो वादे किए थे उसमें से एक चौथाई भी नहीं पूरा किए. उत्तर प्रदेश की सरकार में छोड़े गए आवारा पशुओं ने किसानों को बर्बाद कर दिया.

यह भी पढ़ें- नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताने पर कमल हासन को विवेक ओबेराय ने दिखाया आईना

इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अपने निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में जो अच्छे दिन दिखाने के चुनावी वायदे किये थे. वो कांग्रेस की तरह ही खोखले साबित हुए. कांग्रेस (Congress) द्वारा 6000 देने से गरीबों की गरीबी दूर नहीं होगी. हमारी सरकार बनने पर हम गरीबों को स्थायी नौकरी दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि आप लोग इस चुनाव में गठबंधन का अच्छा रिजल्ट लाते हैं तो नमो नमो वालों की छुट्टी हो जाएगी. आजादी के बाद केंद्र और राज्यों में कांग्रेस की ही लंबे अरसे तक सरकार थी पर इनकी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर होना पड़ा. इस चुनाव में बीजेपी भी सत्ता से बाहर जरूर जाएगी और इस चुनाव में इनकी नाटकबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें- सुनो नीतीश, 'लालटेन' अंधेरा हटाने वाला जबकि 'तीर' हिंसा फैलाने का प्रतीक : लालू

मायावती (Mayawati) ने कहा कि इस सरकार में अपर कास्ट समाज के गरीबों की हालत कुछ अच्छी नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का काफी प्रभाव पड़ा है. भ्रष्टाचार के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. आपको इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देना है. बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह (बीजेपी-कांग्रेस) साम दाम-दंड-भेद का प्रयोग कर रही हैं. इनके हवा हवाई चुनावी घोषणा पत्र के बहकावे में आपको नहीं आना है.

मतदाताओं से अपील करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों को देश प्रदेश के हित में गठबंधन को वोट देना है. हम सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के आधार पर सरकार चलाएंगे. एसपी-बीएसपी के लोगों को कहना चाहूंगी कि अगर केंद्र में आप हमारी सरकार चाहते हैं तो हर सीट को जिताना जरूरी है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

mayawati on yogi adityanath Loksabha Elections 2019 mayawati Bahujan Samaj Party BSP-SP_RLD Gorakhpur rally Mayawati on PM Modi Gorakhpur rally Today mayawati Gorakhpur rally
      
Advertisment