रायबरेली में सोनिया गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया है.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
रायबरेली में सोनिया गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया

2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की महज एक सीट पर सिमट गई है. रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस का खाता खोला है. रायबरेली सीट से सोनिया गांधी की यह लगातार 5वीं जीत है. इस बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया है. चुनाव में सोनिया गांधी को 5,34918 वोट मिले. जबकि दिनेश प्रताप सिंह 3,67740 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

इस सीट पर मुख्य मुकाबला सोनिया गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच था. हालांकि इस मुकाबले में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. यहां 6 मई 2019 को हुए मतदान में 56.23 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

रायबरेली लोकसभा चुनाव-2019

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1दिनेश प्रताप सिंहभारतीय जनता पार्टी365839190136774038.36
2सोनिया गांधीइंडियन नेशनल कांग्रेस533687123153491855.8
3अशोक प्रताप मौर्यआजाद भारत पार्टी(डेमोक्रेटिक94491094590.99
4किरन चौधरीबहुजन मुक्ति पार्टी26292226510.28
5राम नारायनवोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल1726217280.18
6राम सिंह यादवप्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)22822323050.24
7रामेश्वर लोधीसबका दल यूनाइटेड2117221190.22
8सुनील कुमारपीस पार्टी1770117710.18
9होरी लालप्रगतिशील समाज पार्टी3295132960.34
10नैमिष प्रताप नारायण सिंहनिर्दलीय1765017650.18
11प्रमेन्द्र कुमारनिर्दलीय2887128880.3
12प्रमोद कुरीलनिर्दलीय3454534590.36
13विजय बहादुर सिंहनिर्दलीय2812228140.29
14सरताज खाननिर्दलीय3333033330.35
15सुरेन्द्र बहादुर सिंहनिर्दलीय8051780580.84
16NOTAइनमें से कोई नहीं1022527102521.07
Total9553213235958556

यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार के लिए पार्टी खत्म, क्या बसपा के साथ गठबंधन पड़ा महंगा ?

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी ने बीजेपी के अजय अग्रवाल को 3 लाख 52 हजार 713 मतों से हराया था. कांग्रेस की सोनिया गांधी को 5,26,434 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के अजय अग्रवाल को 1,73,721 वोट मिले थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर 51.74 फीसदी वोटिंग हुई थी.

यह वीडियो देखें- 

Dinesh Pratap Singh Sonia Gandhi Raebareli Loksabha Election Results 2019 Raebareli Raebareli chunav result Raebareli election result Sonia Gandhi Win election Sonia Gandhi
Advertisment