logo-image

रायबरेली में सोनिया गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया है.

Updated on: 24 May 2019, 05:23 PM

नई दिल्ली:

2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की महज एक सीट पर सिमट गई है. रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस का खाता खोला है. रायबरेली सीट से सोनिया गांधी की यह लगातार 5वीं जीत है. इस बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया है. चुनाव में सोनिया गांधी को 5,34918 वोट मिले. जबकि दिनेश प्रताप सिंह 3,67740 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

इस सीट पर मुख्य मुकाबला सोनिया गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच था. हालांकि इस मुकाबले में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. यहां 6 मई 2019 को हुए मतदान में 56.23 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

रायबरेली लोकसभा चुनाव-2019

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 दिनेश प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी 365839 1901 367740 38.36
2 सोनिया गांधी इंडियन नेशनल कांग्रेस 533687 1231 534918 55.8
3 अशोक प्रताप मौर्य आजाद भारत पार्टी(डेमोक्रेटिक 9449 10 9459 0.99
4 किरन चौधरी बहुजन मुक्ति पार्टी 2629 22 2651 0.28
5 राम नारायन वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल 1726 2 1728 0.18
6 राम सिंह यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 2282 23 2305 0.24
7 रामेश्वर लोधी सबका दल यूनाइटेड 2117 2 2119 0.22
8 सुनील कुमार पीस पार्टी 1770 1 1771 0.18
9 होरी लाल प्रगतिशील समाज पार्टी 3295 1 3296 0.34
10 नैमिष प्रताप नारायण सिंह निर्दलीय 1765 0 1765 0.18
11 प्रमेन्द्र कुमार निर्दलीय 2887 1 2888 0.3
12 प्रमोद कुरील निर्दलीय 3454 5 3459 0.36
13 विजय बहादुर सिंह निर्दलीय 2812 2 2814 0.29
14 सरताज खान निर्दलीय 3333 0 3333 0.35
15 सुरेन्द्र बहादुर सिंह निर्दलीय 8051 7 8058 0.84
16 NOTA इनमें से कोई नहीं 10225 27 10252 1.07
Total 955321 3235 958556

यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार के लिए पार्टी खत्म, क्या बसपा के साथ गठबंधन पड़ा महंगा ?

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी ने बीजेपी के अजय अग्रवाल को 3 लाख 52 हजार 713 मतों से हराया था. कांग्रेस की सोनिया गांधी को 5,26,434 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के अजय अग्रवाल को 1,73,721 वोट मिले थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर 51.74 फीसदी वोटिंग हुई थी.

यह वीडियो देखें-