मथुरा में हेमा मालिनी ने फिर खिलाया कमल, रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2.93 लाख वोटों से दी मात

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिल गया है.

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिल गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मथुरा में हेमा मालिनी ने फिर खिलाया कमल, रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2.93 लाख वोटों से दी मात

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिल गया है. हेमा मालिनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को भारी मतों से हराया है. हेमा ने कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 2.93 लाख वोटों से मात दी. इस चुनाव में हेमा मालिनी को 6,67,342 वोट मिले. जबकि कुंवर नरेंद्र सिंह 3,77,319 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के महेश पाठक को महज 27,970 वोट मिले.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

इस सीट पर हेमा मालिनी, कुंवर नरेंद्र सिंह और महेश पाठक सहित 12 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट पर 60.48 फीसदी वोट डाले गए थे. यहां मुख्य मुकाबला हेमा मालिनी और कुंवर नरेंद्र सिंह के बीच था.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

मथुरा लोकसभा चुनाव-2019

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1कुँवर नरेन्‍द्र सिंंहराष्ट्रीय लोक दल37731950337782234.26
2महेश पाठकइंडियन नेशनल कांग्रेस27970114280842.55
3हेमा मालिनीभारतीय जनता पार्टी667342395167129360.88
4ओमप्रकाशस्वतंत्र जनताराज पार्टी5090550950.46
5छत्त्तर उर्फ छत्रपाल सिंह निषादबहुजन मुक्ति पार्टी780147940.07
6जगवीर सिंहप्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)46734700.04
7जसवन्त सिंह बघेलराष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी1240512450.11
8जसवीर सिंहराष्ट्रीय नौजवान दल1628216300.15
9दिनेश गौतमभारतीय अनारक्षित पार्टी2360323630.21
10रामदेव गौतमभारतीय लोक सेवा दल1260112610.11
11प्रमोद कृष्णनिर्दलीय1489114900.14
12फक्कड़ बाबानिर्दलीय4084240860.37
13रामदास त्यागीनिर्दलीय1295312980.12
14NOTAइनमें से कोई नहीं57881258000.53
Total109811246191102731

यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार के लिए पार्टी खत्म, क्या बसपा के साथ गठबंधन पड़ा महंगा ?

गौरतलब है कि 2014 में हेमामालिनी इस सीट से विजयी रही थीं. पिछले चुनाव में हेमा मालिनी ने 3,30,743 मतों से जीत दर्ज की थी. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को 5,74,633 यानी 53.29 फीसदी वोट मिले थे. उनके निकटतम आरएलडी प्रत्याशी जयंत चौधरी के पक्ष में 2,43,890 यानी 22.62 फीसदी वोट पड़े थे. इसके अलावा बसपा से योगेश कुमार नौहवार को महज 16.10 फीसदी (1,73,572) वोट मिले थे.

Source : Dalchand

Hema Malini mathura Hema Malini wins election Mathura election results 2019 Hema Malini won chunav Mathura chunav kunwar narendra singh
Advertisment