Loksabha Election Results 2019: जानिए मध्य प्रदेश में कौन हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Loksabha Election Results 2019: जानिए मध्य प्रदेश में कौन हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नकुलनाथ ने जीत दर्ज कर कांग्रेस का कम से कम जीत का खाता खोल दिया है. इसके अलावा राज्य की प्रमुख सीट खंडवा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अरुण यादव, रतलाम में कांतिलाल भूरिया, जबलपुर में विवेक तन्खा को हार का मुंह देखना पड़ा है. साल 1977 के चुनाव के बाद राज्य में चार दशक बाद यह स्थिति बनी है, जब कांग्रेस को एक पर आकर सिमटना पड़ा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: बीजेपी 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

यहां जानिए कौन कहां से हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश- 29 लोकसभा सीटें
सीटजीतहारहार-जीत का अंतर
बालाघाटढाल सिंह बिसेन (बीजेपी)मधु भगत (कांग्रेस)242066 वोट
बैतूलदुर्गा दास उइके(बीजेपी)रामू टेकाम (कांग्रेस)360241 वोट
भिण्‍डसंध्याराय (बीजेपी)देवाशीष (कांग्रेस)199885 वोट
भोपालसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (बीजेपी)दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)364822 वोट
छिन्‍दवाड़ानकुलनाथ (कांग्रेस)नथनशाह कवरेती (बीजेपी)37536 वोट
दमोहप्रहलाद सिंह पटैल (बीजेपी)प्रताप सिंह (कांग्रेस)353411 वोट
देवासमहेन्‍द्र स‍िंंह सोलंकी (बीजेपी)प्रहलाद सिंह टीपान्‍या (कांग्रेस)372249 वोट
धारछतरसिंह दरबार (बीजेपी)गिरवाल दिनेश (कांग्रेस)156029 वोट
गुनाकृष्णपाल सिंह यादव (बीजेपी)ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)125549 वोट
ग्‍वालियरविवेक नारायण शेजवलकर (बीजेपी)अशोक सिंह (कांग्रेस)146842 वोट
होशंगाबादउदय प्रताप सिंह (बीजेपी)शैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंह (कांग्रेस)553682 वोट
इन्‍दौरशंकर लालवानी (बीजेपी)पंकज संघवी (कांग्रेस)547754 वोट
जबलपुरराकेश सिंह (बीजेपी)पं. विवेक कृष्ण तन्खा (कांग्रेस)454744 वोट
खजुराहोविष्णु दत्‍त शर्मा (बीजेपी)महारानी कविता सिंह नातीराजा (कांग्रेस)492382 वोट
खण्‍डवानन्द कुमार सिंह चौहान (बीजेपी)अरूण सुभाषचंद्र यादव (कांग्रेस)273343 वोट
खरगौनगजेन्द्र उमरावसिंह पटेल (बीजेपी)डॉ. गोविन्‍द सुभान मुजाल्‍दा (कांग्रेस)202510 वोट
मण्‍डलाफग्‍गनसिंह कुलस्‍ते (बीजेपी)कमल सिंह मरावी (कांग्रेस)97674 वोट
मंदसौरसुधीर गुप्ता (बीजेपी)मीनाक्षी नटराजन (कांग्रेस)376734 वोट
मुरैनानरेन्द्र सिंह तोमर (बीजेपी)रामनिवास रावत (कांग्रेस)113341 वोट
राजगढ़रोडमल नागर (बीजेपी)मोना सुस्तानी (कांग्रेस)431019 वोट
रतलामगुमानसिंह डामोर (बीजेपी)कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस)90636 वोट
रीवाजनार्दन मिश्र (बीजेपी)सिद्धार्थ तिवारी ''राज'' (कांग्रेस)312807 वोट
सागरराजबहादुर सिंह (बीजेपी)प्रभु सिंह ठाकुर (कांग्रेस)305542 वोट
सतनागणेश सिंह (बीजेपी)राजाराम त्रिपाठी (कांग्रेस)231473 वोट
शहडोलहिमाद्री सिंह (बीजेपी)प्रमिला सिंह (कांग्रेस)403333 वोट
सीधी रीती पाठक (बीजेपी)अजय अर्जुन सिंह (कांग्रेस)286524 वोट
टीकमगढ़डॉ. वीरेन्द्र कुमार (बीजेपी)अहिरवार किरण (कांग्रेस)348059 वोट
उज्जैनअनिल फिरोजिया (बीजेपी)बाबूलाल मालवीय (कांग्रेस)365637 वोट
विदिशारमाकान्त भार्गव (बीजेपी)शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल (कांग्रेस)503084 वोट

यह भी पढ़ें- 18 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस का कोई सांसद नहीं, बड़े दिग्गज हुए आउट

अगर एक नजर पिछले लोकसभा चुनावों की ओर दौड़ाएं तो 2014 के चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी थी. यहां 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस केवल 2 ही सीटें जीत पाई थी. हालांकि, मोदी लहर होने के बावजूद मध्य प्रदेश की गुना और छिंदवाडा सीट बीजेपी कांग्रेस से नहीं छीन पाई थी.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Digvijay Singh Sadhvi Pragya Shankar Lalwani Nakulnath election results 2019 Loksabha Election Results 2019 Madhya Pradesh Election Results 2019 Madhya Pradesh Loksabha Election Results 2019
Advertisment