logo-image

Loksabha Election Results 2019: छत्तीसगढ़ में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

राज्य की 11 सीटों में से बीजेपी ने 9 सीटों पर कब्जा किया है.

Updated on: 24 May 2019, 10:57 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी की है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के घोषित हो चुके हैं. राज्य की 11 सीटों में से बीजेपी ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि प्रदेश की सत्ता का काबिज कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमटकर रह गई है. सिर्फ बस्तर और कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए मध्य प्रदेश में कौन हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

यहां जानिए कौन कहां से हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

सीट जीत हार जीत-हार का अंतर
बस्तर दीपक बैज (कांग्रेस) बैदूराम कश्यप (बीजेपी) 38982 वोट
बिलासपुर अरूण साव (बीजेपी) अटल श्रीवास्तव (कांग्रेस) 141763 वोट
दुर्ग विजय बघेल (बीजेपी) प्रतिमा चन्‍द्राकर (कांग्रेस) 391978 वोट
जांजगीर-चांपा गुहाराम अजगल्ले (बीजेपी) रवि परसराम भारद्वाज (कांग्रेस) 83255 वोट
कांकेर मोहन मण्डावी (बीजेपी) बीरेश ठाकुर (कांग्रेस) 6914 वोट
कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) ज्योति नंद दुबे (बीजेपी) 26349 वोट
महासमुन्द चुन्नी लाल साहू (बीजेपी) धनेन्द्र साहू (कांग्रेस) 90511 वोट
रायगढ़  गोमती साय (बीजेपी) लालजीत सिंह राठिया (कांग्रेस) 66027 वोट
रायपुर सुनील कुमार सोनी (बीजेपी) प्रमोद दुबे (कांग्रेस) 348238 वोट
राजनांदगांव संतोष पाण्डेय (बीजेपी) भोला राम साहू (कांग्रेस) 111966 वोट
सरगुजा रेणुका सिंह सरूता (बीजेपी) खेल साय सिंह (कांग्रेस) 157873 वोट

यह भी पढ़ें- भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने मानी हार, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बात

गौरतलब है कि इस राज्य में साल 2014 में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस केवल एक ही सीट जीत पाई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ दुर्ग लोकसभा सीट ही जीतने में सफल हुई थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.7 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 39.1 प्रतिशत वोट मिले थे.

यह वीडियो देखें-