आज रोड शो के जरिए वाराणसी में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में एक रोड शो करेंगे. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आज रोड शो के जरिए वाराणसी में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में एक रोडशो करेंगे. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मोदी वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisment

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मोदी रोडशो के लिए गुरुवार अपराह्न् यहां पहुंचेंगे. रोडशो लंका इलाके से शुरू होगा और अस्सी घाट, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा. मोदी के रोडशो की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय को हराकर जीत हासिल की थी. इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा.

Source : IANS

Loksabha Election modi roadshow varanasi
      
Advertisment