लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां 12 मई को होने वाले छठे चरण की तैयारियों में जुट गई हैं. इस क्रम में बात अगर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की करें तो इसके अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली करेंगे जहां उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद होंगे. वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आएंगे और पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अम्बेडकरनगर, बस्ती, और संतकबीरनगर लोकसभा सीटों पर भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज हरियाणा में रोड शो और चुनावी जनसभा करेंगी.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर और भदोही में आज मायावती और अखिलेश यादव संयुक्त चुनावी रैली कर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
Source : News Nation Bureau