कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) चुनावी मैदान में हैं. आज स्मृति ईरानी अमेठी (Amethi) सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन करने से पहले स्मृति तीन किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वार्धिक 38 फीसद मतदान
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नामांकन के लिए निकलने से पहले जिले बीजेपी मुख्यालय में पूजा-पाठ किया. इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हुकमरान हों या आतंक के आका डर उनके चहेरे पर दिख रहा है, भागलपुर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
बता दें कि 2014 में भी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में राहुल को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि स्मृति इरानी के खाते में 3 लाख से ज्यादा वोट पड़े थे. हालांकि इसके बाद भी स्मृति अमेठी लौटीं और जनता से संपर्क बनाए रखा.
माना जा रहा है कि इस बार अमेठी से तीन बार के सांसद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. वो अमेठी (Amethi) की जंग के लिए गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रही है और राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोक रही हैं.
यह भी पढ़ें- रायबरेली में आज सोनिया गांधी लोकसभा 2019 के लिए भरेंगी नामांकन, पहले होगा रोड शो
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले राहुल ने शहर में रोड शो किया. इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ पूरा वाड्रा परिवार मौजूद रहा. अमेठी के अलावा राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau