लोकसभा चुनाव की खुमारी अब सिर चढ़कर बोलने लगी है. बड़े नेताओं के नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में आज (4 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी का साढ़े 4 बजे महाराष्ट्र के नागपुर में जनसभा संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.
दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रैली और रोडशो करेंगे. बसपा प्रमुख मायावती आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगी.
लोकसभा चुनाव के पल-पल का अपडेट पाने के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ......