Loksabha Election LIVE Updates : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर की पार्टी से बगावत

तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का किया ऐलान

तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का किया ऐलान

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Loksabha Election LIVE Updates : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर की पार्टी से बगावत

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर पार्टी से बगावत कर दी है. शनिवार की शाम तेज प्रताप के बंगले के बाहर जहानाबाद के कार्यकर्ता पहुंचे. जिस चन्द्रप्रकाश के लिए ये टिकट मांग रहे थे, दरअसल तेज प्रताप ने भी उनके लिए पहले ही मोर्चा खोल रखा था. तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से विधायक सुरेंद्र यादव की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. जहानाबाद से आए आरजेडी कार्यकर्ताओं को तेजप्रताप ने चंद्रप्रकाश के नॉमिनेशन की तैयारी करने को कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया शक्ति प्रदर्शन, बोलीं रीता जोशी प्रयागराज से भावनात्मक रिश्ता

चंद्रप्रकाश 24 अप्रैल को जहानाबाद से नामांकन करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि वे खुद नामांकन में मौजूद रहेंगे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुरेंद्र यादव पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, इसलिए इस बार चंद्रप्रकाश जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया था इसके बावजूद वहां सुरेंद्र यादव का नाम घोषित किया गया. जबकि जनता चन्द्रप्रकाश के साथ हैं.

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav RJD Tej pratap yadav lok sabha election 2019 Tejasvi Yadav
Advertisment