लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 20 राज्यों के अलावा दो केंद्र शासित प्रदेश भी वोट डाले जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की भी दो सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से समझदारी से मतदान करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वार्धिक 38 फीसद मतदान
उमर अब्दुल्ला नेट्वीट कर, 'बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों के सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं, कृपया घर से बाहर निकलें और वोट करें. आपका वोट एक प्रतिनिधि चुनने का अवसर है जो हमारी समस्याओं का समाधान करेगा और अगले पांच सालों के लिए लोकसभा में हमारी लड़ाई लड़ेगा. इसलिए, समझदारी से चुनें.'
यह भी पढ़ें- पंडित जसराज, विवेक ओबेराय समेत 900 कलाकारों ने पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा चुनने की जारी की अपील
गौरतलब है कि प्रदेश की बारामूला और जम्मू सीटों पर हो रहे मतदान में वोटरों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक जम्मू और बारामूला में 24.66 फीसदी मतदान हो गया है. कई पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें देखी गईं. जम्मू में उधमपुर में कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डालें. ये कश्मीरी पंडित खास वोटिंग के लिए देश के अन्य शहरों से आए हैं.
Source : IANS