13 मार्च के चुनावी हलचल की हर खबर सिर्फ एक Click पर

बीजेपी कांग्रेस जहां पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अपनी रणनीति बनाने और रैलियां की रूप रेखा के तय करने में जुटी हुई है वहीं क्षेत्रीय पार्टी भी इन्हें टक्कर देने के लिए अपनी गोटी सेट करने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए हैं.

बीजेपी कांग्रेस जहां पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अपनी रणनीति बनाने और रैलियां की रूप रेखा के तय करने में जुटी हुई है वहीं क्षेत्रीय पार्टी भी इन्हें टक्कर देने के लिए अपनी गोटी सेट करने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
13 मार्च के चुनावी हलचल की हर खबर सिर्फ एक Click पर

पीएम मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से पूरे देश में राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी कांग्रेस जहां पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अपनी रणनीति बनाने और रैलियां की रूप रेखा को तय करने में जुटी हुई है वहीं क्षेत्रीय पार्टी भी इन्हें टक्कर देने के लिए अपनी गोटी सेट करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है.

Advertisment

आज बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दलों के राष्ट्रीय नेता कर्नाटक से लेकर कन्याकुमारी तक तो गाजियाबाद से लेकर त्रिपुरा तक चुनावी तैयारी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दौरा करेंगे. वहीं उत्‍तराखंड से बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में हो शामिल सकते हैं. 

सूत्रों के अनुसार मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूड़ी 16 मार्च को राहुल गांधी के देहरादून रैली में शामिल हो सकते हैं. मनीष राहुल गांधी के पुराने मित्र बताए जाते हैं. मनीष खंडूरी ने पिछले 2 दिनों में उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और भाजपा के कुछ नेताओं से फोन पर संपर्क किया. खंडूड़ी लाबी के नेताओं से मनीष खंडूड़ी लगातार कर संपर्क रहे हैं. अब तक सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

राहुल गांधी आज तमिलनाडु के दौरे पर

राहुल गांधी आज तमिलनाडु के दौरे पर होंगे और वो करीब 11 बजकर 45 मिनट पर चेन्नई में महिला कॉलेज में छात्राओं से मिलेंगे जबकि 1 बजे होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के राज्य में चुनावी तैयारियों की जानकारी देंगे. वहीं करीब 3 बजकर 45 मिनट पर वो कन्याकुमारी के क्रिश्चियन कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Loksabha Election general election loksabha election 2019
Advertisment