Loksabha Elec tion 2019 : पहले चरण के लिए आज शाम को खत्‍म हो जाएगा चुनाव प्रचार

इस चरण में 20 राज्‍यों की 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 18 मार्च को जारी की गई थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
2 से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ सकें चुनाव, जानें क्‍या करने वाली है उत्‍तराखंड सरकार

सांकेतिक चित्र

सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल (गुरुवार) को होने जा रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए आज यानी 9 अप्रैल (मंगलवार) को चुनाव प्रचार समाप्‍त हो जाएगा. इस चरण में 20 राज्‍यों की 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 18 मार्च को जारी की गई थी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो गए थे. 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए गए थे. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गई और 28 मार्च तक नाम वापस लेने का दिन तय था.

Advertisment

पहले चरण में इन जगहों पर मतदान (20 राज्यों की 91 सीटों पर)

  • आंध्र प्रदेश : 25 सीट
  • अरुणाचल : 2 सीट
  • बिहार : 4 सीट
  • छत्तीसगढ़ : 1 सीट
  • असम : 5 सीट
  • महाराष्ट्र : 7 सीट
  • मणिपुर : 1 सीट
  • मेघालय : 2 सीट
  • मिजोरम : 1 सीट
  • नागालैंड: 1 सीट
  • ओडिशा : 4 सीट
  • सिक्किम : 1 सीट
  • तेलंगाना: 17 सीट
  • त्रिपुरा : 1 सीट
  • उत्तर प्रदेश : 8 सीट
  • उत्तराखंड : 5 सीट
  • पश्चिम बंगाल : 2 सीट
  • अंडमान निकोबार: 1 सीट
  • लक्षद्वीप : 1 सीट

बता दें कि 17वां लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. 23 मई को मतगणना होगी. 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था. इस बार दस लाख मतदान केंद्र होंगे. मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के साथ कुल 17.4 लाख वीवीपैट (VVPAT) इस्तेमाल किए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 Loksabha Election First Phase General Election 2019 Election campaign first phase voting
      
Advertisment