अभी लोकसभा चुनाव हो तो जानें दिल्‍ली में किसे कितनी सीटें मिलेंगी

चुनाव में कौन बाजी मारेगा, कौन चूक जाएगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

चुनाव में कौन बाजी मारेगा, कौन चूक जाएगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अभी लोकसभा चुनाव हो तो जानें दिल्‍ली में किसे कितनी सीटें मिलेंगी

फाइल फोटो

देश आम चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. निर्वाचन आयोग अब कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव में कौन बाजी मारेगा, कौन चूक जाएगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. दिल्‍ली की बात करें तो यहां लोकसभा की सभी 7 सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा है. पुलवामा हमले के बाद बदले माहौल में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन की इच्‍छा जताई थी पर शीला दीक्षित के अड़ंगा लगा देने से ऐसा नहीं हो पाया. शीला दीक्षित आप से गठबंधन के बिल्‍कुल खिलाफ हैं. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी-कांग्रेस के बीच 'अपवित्र गठबंधन' बताया है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने दिल्ली की जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच ये सर्वे किया गया है.

अभी चुनाव तो लोकसभा में किसे कितने वोट ?

दिल्ली का सर्वे- कुल 7 सीट

  • बीजेपी- 47%
  • आप- 20%
  • कांग्रेस- 22%
  • अन्य- 11%
Advertisment

सर्वे के मुताबिक, अभी लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलेगा. वहीं आम आदमी पार्टी को 20 प्रतिशत, कांग्रेस को 22 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलने की उम्मीद है.

किसे कितनी सीट?

  • कुल सीट- 7
  • बीजेपी-7
  • आप-0
  • कांग्रेस-0

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अभी लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी सभी सीटें जीत सकती है.

पुलवामा अटैक से पहले का सर्वे

  • बीजेपी- 45%
  • आप- 23%
  • कांग्रेस- 24.5%
  • अन्य- 7.5%

एयर स्ट्राइक से पहले बीजेपी- 45 %
एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी- 47 %

ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलवामा अटैक से पहले जब सर्वे किया गया तो बीजेपी को 45 प्रतिशत, आप को 23 प्रतिशत, कांग्रेस को 24.5 प्रतिशत और अन्य को 7.5 प्रतिशत समर्थन हासिल होता दिख रहा था. एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली में बीजेपी के वोट शेयर में दो प्रतिशत बढ़ोतरी होने की संभावना है.

कांग्रेस-आप साथ तो क्या ?

  • बीजेपी-4
  • गठबंधन-3

सर्वे के मुताबिक यदि कांग्रेस और आप साथ चुनाव लड़ते तो बीजेपी को 4 और गठबंधन को 3 सीटें मिलतीं. अर्थात कांग्रेस और आप के अलग लड़ने का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है.

अभी चुनाव तो विधानसभा में किसे कितने वोट ?
दिल्ली का सर्वे- कुल सीट 70

  • बीजेपी- 37%
  • आप- 42 %
  • कांग्रेस- 11%
  • अन्य- 10%

यदि अभी विधानसभा का चुनाव हो तो दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सभी पर भारी है. वोट शेयर की बात करें तो आप को 42 प्रतिशत, बीजेपी को 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 11 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.

विधानसभा में किसे कितनी सीट ?

  • कुल सीट- 70
  • बीजेपी- 26
  • आप-39
  • कांग्रेस-5

अभी विधानसभा चुनाव हो तो यदि सीटों के लिहाज से देखें तो सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बनती दिख रही है. आप को 39, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की संभावना है.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election congress General Election 2019 delhi loksabha election 2019 BJP AAP Loksabha Polls 2019
Advertisment