logo-image

Lok Sabha Election 2019 Schedule: उत्‍तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगी VOTING

सात चरणों में वोट डाले जाएंगे, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट...

Updated on: 11 Mar 2019, 02:38 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट...

उत्तर प्रदेश में कब कहां चुनाव

पहला चरण, 11 अप्रैल

सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फरपुर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल

नगीना,अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी.

यह भी पढ़ेंः Lok sabah election 2019 : अमेठी,वाराणसी समेत इन 12 सीटों पर होगी पूरे देश की नजर

तीसरा चरण, 23 अप्रैल

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, पीलीभीत

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

चौथा चरण, 29 अप्रैल

शाजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

पांचवां चरण, 6 मई

लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फ़ैज़ाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, धौराहा, सीतापुर, मोहनलालगंज

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

छठा चरण, 12 मई

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फुलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरिगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालागंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोई.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 12 मई को छठे चरण का चुनाव, जानें Important Dates

सातवां चरण, 19 मई

गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, बांसगांव.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 19 मई को इन राज्यों में सातवें चरण के चुनाव, जानें अहम तारीखें

राज्‍यवार चुनाव कार्यक्रम

11 अप्रैल पहले चरण का मतदान: 20 राज्यों की 91 सीटों- आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, जम्मू-कश्मीर -2 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट , लक्षद्वीप -1 सीट

18 अप्रैल दूसरे चरण का चुनाव: 13 राज्यों की 97 सीटें- बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट , पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीट

23 अप्रैल तीसरा चरण का चुनाव: 14 राज्यों की 115 सीटें- बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट

29 अप्रैल चौथे चरण का चुनाव: 9 राज्यों 71 सीटें- बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट, पश्चिम बंगाल-8सीट

6 मई पांचवां चरण का चुनाव: 7 राज्यों की 51 सीटें- बिहार-5, राजस्थान -12 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल-7 सीट, जम्मू कश्मीर-2 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश- 7 सीट

12 मई छठवां चरण का चुनाव: 7 राज्यों की 59 सीटें- बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल- 8 सीट, दिल्ली-7 सीट, हरियाणा-10 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश-8 सीट

19 मई सातवां चरण का चुनाव: 8 राज्यों की 59 सीटें- बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश 13-सीट, पंजाब-13 सीट, चंडीगढ़-1 सीट, पश्चिम बंगाल-9 सीट, हिमाचल-4 सीट, झारखंड -3 सीट, मध्य प्रदेश-8 सीट