Loksabha Election 2019 : चुनावी रण में 'बसंती' को जिताने पहुंचे 'वीरू', खुद को बताया किसान पुत्र

रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार किया और अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए जनता से वोट मांगे

रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार किया और अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए जनता से वोट मांगे

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Loksabha Election 2019 : चुनावी रण में 'बसंती' को जिताने पहुंचे 'वीरू', खुद को बताया किसान पुत्र

अभिनेता धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार किया

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी शोर मचा हुआ है. सभी पार्टियों के दिग्गज अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. कई स्टार भी इस चुनावी महासमर में प्रचार करते नजर आ रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार किया और अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए जनता से वोट मांगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- BSP की एक और लिस्ट जारी, मेनका गांधी और मनोज सिन्हा के खिलाफ ये उम्मीदवार ठोकेंगे ताल

अभिनेता धर्मेंद्र ने रविवार की सुबह सौंख कस्बे के गढ़वाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान धर्मेंद्र ने फिल्मी डायलॉग्स के जरिए मतदाताओं का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश की. इसके साथ ही किसानों को वोट हासिल करने के लिए धर्मेंद्र ने खुद को किसान पुत्र बताया. उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी ब्रज के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. उनकी जीत बृजवासियों की जीत है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा : बेटे को मिला टिकट तो मोदी सरकार के मंत्री ने दे दिया इस्तीफा, ये है वजह

उधर, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने पति और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक दिन के लिए उनके लिए चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर बेहद खुश हैं. हेमा ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आज का दिन मेरे लिए खास दिन है. धरमजी पूरा दिन मेरे लिए प्रचार करने के लिए मथुरा में हैं. जनता उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है.' तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. हेमा ने लिखा, 'चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से ठीक पहले मथुरा में हमारे घर में ली गई तस्वीर.'

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ को बताया ईमानदार, मुलायम सिंह के लिए कही ये बात

मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला एसपी-बीएसपी और आरएलडी महागठबंधन के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह से है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर मथुरा सीट से महेश पाठक ताल ठोक रहे हैं. इसे में कड़ी टक्कर को देखते हुए हेमा मालिनी इन दिनों चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने के लिए वो हर संभव कोशिश कर रही हैं. बीते द‍िनों हेमा मालिनी को किसानों के बीच खेतों में फसल काटते देखा गया था. इसके बाद ट्रैक्टर चलाते हुए उनकी तस्वीर सामने आई थी.

यह वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

Hema Malini mathura Actor Dharmendra loksabha election 2019 actor dharmendra campaign dharmendra in mathura dharmendra campaigns for Hema Malini
Advertisment