UP की 8 सीटों पर मतदान समाप्त, जानिए कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर वोट डाले गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
UP की 8 सीटों पर मतदान समाप्त, जानिए कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर वोट डाले गए हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,41,94,132 थी. मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी किया है.

Advertisment

लोकसभावार मतदान प्रतिशत

नगीना- 58%

अमरोहा- 64.26%

बुलंदशहर- 57.70%

अलीगढ़- 60.20%

हाथरस- 58.17%

मथुरा- 56.60%

आगरा-55.96%

फतेहपुर सीकरी-57.99%

प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें से बीजेपी के 8 प्रत्याशी, कांग्रेस के 8, बीएसपी के 6, एसपी का एक, आरएलडी का 1 और बाकी अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं. जिलेवार उम्मीदवारों की बात करें तो मथुरा में 13, नगीना में 7, अमरोहा में 10, बुलंदशहर में 9, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 8, फतेहपुर सीकरी में 15 और आगरा में 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 10 है.

पुरुष मतदाताओं की संख्या 76,36,857 है और महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है, जबकि थर्ड जेन्डर की संख्या 771 है. आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 19,34,850 है. जबकि नगीना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 15,84,111 है. दूसरे चरण के लिए 8,751 पोलिंग सेंटर और 16,163 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

2nd Phase Voting uttar pradesh election congress Lok Sabha polls lok sabha chunav BJP 2nd Phase Of Ls Polls Key Candidates For 2nd Phase Voting Lok Sabha Election 2019 2nd Phase States 2nd Phase Voting Seats
      
Advertisment