NN Opinion Poll: ओपिनियन पोल में समझिये महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव का गणित, जानें क्या है जनता का मूड

चुनाव का महापर्व कुछ दिनों बाद आने वाला है. यह महापर्व 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगा.

चुनाव का महापर्व कुछ दिनों बाद आने वाला है. यह महापर्व 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
NN Opinion Poll: ओपिनियन पोल में समझिये महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव का गणित, जानें क्या है जनता का मूड

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनावी महापर्व 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगा, जब लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे. इससे पहले सबके मन में सवाल यह उठ रहा है कि अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन ने अपने सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल में जनता का मूड जाना. ग्राउंड पर पहुंचे न्यूज नेशन ने चुनाव को लेकर जनता का मिजाज जाना. आइए जानते हैं कि इस बार महाराष्ट्र की जनता किसकों सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना चाहती है. आपके अपने पसंदीदा न्यूज नेशन चैनल के ओपिनियन पोल में समझे महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव का गणित

Advertisment

महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों का शनिवार को ऐलान हुआ. महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 24-20 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को 1 सीट, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 सीट और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिली है. बताया जा रहा है कि ये कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra Lok Sabha
Advertisment