Advertisment

Lok Sabha Election 2019: RJD के प्रदेश अध्‍यक्ष अन्नपूर्णा ने थामा बीजेपी का दामन, गौतम राणा को झारखंड की कमान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेहद करीबी और आरजेडी की प्रदेश अध्‍यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019: RJD के प्रदेश अध्‍यक्ष अन्नपूर्णा ने थामा बीजेपी का  दामन, गौतम राणा को झारखंड की कमान

आरजेडी प्रमुख लालू यादव और पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अन्नपूर्णा देवी

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 में अब दल से लेकर दिल तक बदलने का खेल आरंभ हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेहद करीबी और आरजेडी की प्रदेश अध्‍यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं राष्‍ट्रीय जनता दल ने उन्‍हें प्रदेश अध्‍यक्ष से हटाने की घोषणा की है. अन्‍नपूर्णा को राजद से निष्कासित करने के साथ ही गौतम सागर राणा को झारखंड राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें राज्‍य में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. इनमें बीजेपी के पास 12 और झारखंड मुक्‍तिमोर्चा के पास दो सीटे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से नाखुश RJD, महागठबंधन से पार्टी कर सकती है किनारा

झारखंड में राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा है कि अन्नपूर्णा देवी के जाने से राजद पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके मुताबिक, कई महीने से अन्नपूर्णा देवी बीजेपी के संपर्क में थीं. पार्टी छोड़ने के लिए अन्नपूर्णा चतरा सीट का बहाना कर रही थीं. पूरा झारखंड राजद एकजुट है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड : मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी

नई दिल्‍ली में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में अन्‍नपूर्णा बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगी. बीजेपी की सदस्‍यता लेने के लिए अन्‍नपूर्णा सोमवार को सुबह 7.30 बजे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी दिल्ली पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019 : राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दिया कुमारी के खिलाफ राजसमंद के राजपूत ने खोला मोर्चा

बता दें रविवार को अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम रघुवर दास से मुलाकात की, उनके साथ राजद के पूर्व विधायक जर्नादन पासवान और मनोज भुइंया भी थे. अन्नपूर्णा देवी की कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी लगभग तय है.

यह भी पढ़ेंः MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया ग्वालियर से लड़ सकती हैं चुनाव

अन्नपूर्णा देवी ने वर्ष 1998 में अपने पति एकीकृत बिहार के मंत्री रहे रमेश प्रसाद यादव की मौत के बाद राजनीति में प्रवेश किया था. 1998 में वो विधानसभा का पहला उपचुनाव लड़ी थी. इसके बाद वर्ष 2000 में विधानसभा चुनाव, 2005 व 2009 का विधानसभा चुनाव जीती थी. उनके पति रमेश प्रसाद यादव वर्ष 1990 से 98 तक कोडरमा के विधायक रहे थे.

Source : News Nation Bureau

annpurna devi Lalu Yadav raghuvar prasad BJP RJD jharkhand state president amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment