logo-image

Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: बीजेपी 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव रिजल्ट्स 2019 LIVE Updates मतगणना में बीजेपी और एनडीए को भारी बढ़त हासिल हुई है

Updated on: 23 May 2019, 07:22 PM

नई दिल्‍ली:

Lok Sabha Election results 2019 latest Live Updates - लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना (election results) अभी जारी है. लेकिन तस्वीर साफ हो चुकी है कि देश की जनता ने मैंडेट बीजेपी को दिया है. बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को जबरदस्त जनादेश मिला है.पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने देश की जनता का धन्यवाद दिया है. 

मतगणना (election results 2019) का काम गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ.. सुबह 10 बजे के बाद (latest election news) तस्‍वीर साफ (general election 2019) हो गई कि एक बार फिर से मोदी सरकार. इस बार लोकसभा चुनाव (lok sabha election result 2019) 7 चरणों में संपन्‍न (lok sabha election results state wise) कराए गए. 11 अप्रैल को चुनाव का पहला चरण था और 19 मई को अंतिम चरण का मतदान कराया गया. 

Lok Sabha Election results 2019 latest Live Updates -

 

 

calenderIcon 02:09 (IST)
shareIcon

कन्नौज से एसपी के डिंपल को हराकर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने लहराया परचम


 


 

calenderIcon 01:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इमरान खान की बधाई का दिया जवाब

पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई दी. जिसपर पीएम मोदी ने कहा, 'शुक्रिया इमरान खान. मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रधानता दी है.'

calenderIcon 01:49 (IST)
shareIcon

उधमपुर सीट से बीजेपी के जीतेंद्र सिंह ने 357252 वोट से जीत हासिल की.

calenderIcon 01:48 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु: शिवगंगा सीट से कार्तिक चिदंबरम ने जीत हासिल की

calenderIcon 01:14 (IST)
shareIcon

मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने 293471 वोटों से जीत दर्ज की.

calenderIcon 00:52 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 399572 वोट से जीत दर्ज की.

calenderIcon 00:26 (IST)
shareIcon

नार्थ दिल्ली से मनोज तिवारी जीते. पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस ने जीत दर्ज की. 

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर ने जीत दर्ज की. 99989 से शशि थरूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया

calenderIcon 00:23 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को बधाई देने के लिए धन्यवाद किया. 



calenderIcon 23:59 (IST)
shareIcon

राम माधव कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न माने खान मार्केट पहुंचे

बीजेपी नेता राम माधव अपने कार्यकर्ताओं के साथ खान मार्केट में जीत का जश्न मनाते हुए. राम माधव ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता आज इस जीत के उत्सव को मनाने के लिए खान मार्केट को चुना है. अभी तक लोग सोचते थे कि खान मार्केट और लोगों का अड्डा है. 



calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

समाजवादी उम्मीदवार डिंपल यादव कन्नौज सीट से 10199 वोट से हारीं.

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 

calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर 391222 वोट से जीतें


 


 

calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

यूपी के रामपुर से आजम खान ने बीजेपी के जया प्रदा को हराया. 

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा 11284 वोट से पीछे चल रहे हैं. बीजेड के पिनाकी मिश्रा आगे.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

एसपी-बीएसपी के उम्मीदवार अफजल अंसारी ने गाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को 119392 वोट से हराया. जीते के बाद अंसारी ने कहा, गाजीपुर के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. मैं खुद को धन्य मानता हूं.



calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 39 सीट पर जीती, 13 पर चल रही आगे.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

बीजेपी अबतक 202 सीट जीती, 101 सीट पर आगे.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 12  सीट पर जीत डिक्लेयर, 10 पर चल रही आगे


 

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

बीजेपी को अभी तक 194 सीट पर मिली जीत. 109 पर चल रही है आगे.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जीते

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा कुल 3,36,922 वोटों से जीते. सतवीर नागर को हराया. 

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

फूलपुर से बीजेपी के केसरी देवी जीतीं

फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल जीतीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंधारी यादव को 171080 वोट से हराया. केसरी देवी को 542398 वोट मिले. वहीं, पंधारी यादव को 371318 मतों से संतोष करना पड़ा. 

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

सीएम पिनराई विजयन ने कहा केरल में एलडीएफ का हारना बेहद ही अप्रत्याशित

केरल के विजय पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में एलडीएफ का हारना बेहद ही अप्रत्याशित है. इसकी समीक्षा की जाएगी. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ भावनाएं परिलक्षित होती हैं. यही कारण है कि बीजेपी को केरल में कोई सीट नहीं मिली. बीजेपी के खिलाफ लेकिन कांग्रेस को फायदा हुआ. 

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में अबतक जीते उम्मीदवार

मध्य प्रदेश
बालाघाट- डॉ ढाल सिंह बिसेन (बीजेपी
बैतूल- दुर्गादास (बीजेपी)
छिंदवाड़ा- नकुल कमलनाथ (कांग्रेस)
दमोह- प्रह्लाद सिंह पटेल (बीजेपी)
देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी (बीजेपी)
धार- छत्तर सिंह दरबार (बीजेपी)
होशंगाबाद- उदय प्रताप सिंह (बीजेपी)
इंदौर - शंकर लालवाणी (बीजेपी)
जबलपुर- राकेश सिंह (बीजेपी)
खुजराहो- वीडी शर्मा (बीजेपी)
खांडवा- नंद कुमार सिंह (बीजेपी)
खरगौन- गजेंद्र उमराव सिंह (बीजेपी)
मालदा- फग्गन सिंह कुलश्रेष्ठ (बीजेपी)
राजगढ़- रोडमल नागर (बीजेपी)
सागर- राजबहादुर सिंह (बीजेपी)
सतना- गणेश सिंह (बीजेपी)
तिकमगढ़- डॉ वीरेंद्र कुमार (बीजेपी)
उज्जैन- अनिल फिरोजिया (बीजेपी)
विदिशा- रामाकांत भार्गव (बीजेपी)

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

यूपी में जीते हुए उम्मीदवार

उत्त प्रदेश
अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम (बीजेपी)
अमरोहा- कुवर दानिश अली (बीएसपी)
बहराइच-अक्षयवर लाल (बीजेपी)
बलिया- वीरेंद्र सिंह (बीजेपी)
बांदा- आर के सिंह पटेल (बीजेपी)
फर्रूखाबाद- मुकेश राजपूत (बीजेपी)
गोंडा- कीर्ति वर्धन उर्फ राजा भैया (बीजेपी)
हरदोई- जय प्रकाश (बीजेपी)
हाथरस- राजवीर दिलेर (बीजेपी)
जालौन- भानू प्रताप सिंह वर्मा (बीजेपी)
कौशांबी- विनोद कुमार (बीजेपी)
लखनऊ- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
मिर्चापुर- अनुप्रिया पटेल ( अपना दल)
मुरादाबाद- डॉ एसटी हसन (एसपी)
नगिना- गिरिश चंद्रा( बहुजन समाज पार्टी)
पीलीभीत- वरुण गांधी-बीजेपी
रायबरेली- सोनिया गांधी(कांग्रेस)
रॉबर्टगंज- पाखूरी लाल कौल (अपना दल)
सहारनपुर-हाजी फजलुर रहमान (बीएसपी)
सलेमपुर- रविंदर (बीजेपी)
श्रावस्ती- राम शिरोमणि (बीजेपी)
सुल्तानपुर- मेनका गांधी (बीजेपी)
उन्नाव- स्वामी साक्षी महाराज (बीजेपी)
वाराणसी- नरेंद्र मोदी (बीजेपी)

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

 मल्लिकार्जुन खडगे कर्नाटक से हारे

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को फोन पर दी बधाई

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि मैने सुबह प्रधानमंत्री को फोन किया और उन्हें बधाई दी. ओडिशा के विकास और कल्याण के लिए केंद्र सरकार के साथ हमारे रचनात्मक संबंध होंगे.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की बैठक खत्म, पार्टी दफ्तर से बाहर निकले

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

अब तक जीत दर्ज कर चुके उम्मीदवार

बिहार


बेगूसराय- गिरिराज सिंह (बीजेपी)
दरंभगा - गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी
आरा- आरके सिंह (बीजेपी)
गोपालगंज (आरक्षित सीट)- डॉ आलोक कुमार सुमन (जनता दल यूनाइटेडः
जमुई (आरक्षित सीट)- चिराग पासवान( लोक जनशक्ति पार्टी)
कटिहार- दौल चंद्र गोस्वामी (जनता दल यूनाइटेड)
किशनगंज- डॉ मोहम्मद जावेद ( कांग्रेस)
पश्चिम चंपारण- डॉ संजय जैसवाल (बीजेपी)
पूर्णिया- संतोष कुमार (जनता दल यूनाइटेड)
समस्तीपुर(आरक्षित)- रामचंद्र पासवान- (लोक जनशक्ति पार्टी)
सासाराम(एसी)- छेदी पासवान (बीजेपी)
सीतामढ़ी- सुनीव कुमार पींटू (जनता दल यूनाइटेड)
वाल्मीकिनगर- बैद्यनाथ प्रसाद महतो (जनता दल यूनाइटेड)



गोवा-
नॉर्थ गोवा- श्रीपद येसो नाइक (बीजेपी)
साउथ गोवा-फ्रांसिस्को सरदिन्हा(कांग्रेस)
उत्तराखंड
नैनीताल-उधमसिंह नगर- अजय भट्ट (बीजेपी)



गुजरात
आणंद- पटेल मितेश रमेशभाई (बीजेपी)
बरदोली- प्रभुभाई नागरभाई वास्वा(बीजेपी)
छोटा उदयपुर- रथवा गीताबेन (बीजेपी)
कच्छ- चांदवा विनोद लक्ष्मी (बीजेपी)
राजकोट- कुंडारिया मोहनभाई (बीजेपी)
साबरकांठा- राठौड़ दीपशीन शंकरसिंह (बीजेपी)



हिमाचल प्रदेश
शिमला- सुरेश कुमार कश्यप(बीजेपी)
मंडी- राम स्वरूप शर्मा (बीजेपी)
2. Mandi- ram swaroop sharma- bjp
कांगड़ा- कृष्णा कपूर (बीजेपी)


 

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

ओडिशा के सीएम जनता को जीत के लिए किया धन्यवाद

ओडिशा के सीएम और बीजेड के चीफ नवीन पटनायक ने कहा कि मैं हमारे राज्य के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने BJD पर अपना आशीर्वाद बरसाया. मैं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की. मैं विशेष रूप से ओडिशा की महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो बड़ी संख्या में निकलीं हमारे लिए वोट करने के लिए.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक शुरू. पार्लियामेंट्री के सदस्य भी मौजूद. अरुण जेटली और गडकरी नहीं है मौजूद. बैठक में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान मौजूद.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने अभी 92 सीट पर जीत दर्ज की है. 211 सीट पर आगे चल रही है. 


 


 

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज्यादा वोट से हराया

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि जो लोग इन्हें पन्ना प्रमुख बताते थे उनकी ताकत क्या है इसका उन्हें पता चल गया होगा. 

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

सार्वजनिक रूप से जो बातें बताता हूं उसे जीने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा..मुझे हमेशा तौलते रहना और मेरी कमी बताना: पीएम मोदी

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

मैं कोई काम बदनियत से नहीं करूंगा. काम करते-करते गलती हो सकती है. लेकिन बदनियत से काम नहीं करूंगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

इतना बड़ा प्रचंड बहुमत के बाद भी, हमें नम्रता के साथ चलना है. संविधान के अनुसार चलना है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

2024 से पहले देश को हम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है। ये विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं. ये उन लोगों की विजय है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

इस चुनाव ने 21वीं सदी की मजबूत रख दी है: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक पूरी जमात सेक्लूरिजम जो बार-बार कहते थे एक हो जाओ, इस बार बोलना बंद कर दिया. 

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं.दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे: अमित शाह

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी: पीएम मोदी

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

देश के उज्जवल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सभी विजयी नेता इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में जो उम्मीदवार विजयी हुई है उन्हें बहुत-बहुत बधाई: पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

आज कोई विजयी हुआ तो लोकतंत्र विजयी हुई है, अगर कोई विजयी हुई है तो जनता जनार्द्धन की हुई है:पीएम मोदी

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

ये चुनाव कोई दल नहीं, कोई उम्मीदवार, कोई नेता नहीं लड़ रहा है, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है. जिनके आंख, कान, बंद थे उनके लिए मेरी बात समझाना मुश्किल था, लेकिन आज मेरी वो भावना को प्रकट करता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

कृष्ण के उपदेश को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के लिए खड़ा था. 

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए हम चुनाव में थे: पीएम मोदी 

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

देश के नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी के यशस्वी, परिश्रमी अध्यक्ष भाई अमित शाह जी, भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ साथी और प्यारे भाइयों बहनों, आज स्वय मेघराज भी विजय उत्सव में शरीक होने के लिए आए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

बंगाल में बीजेपी 18 सीटे बीजेपी जीती है, और पांच विधानसभा में से चार में बीजेपी जीती है: अमित शाह 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: अमित शाह 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा कि देश में 50 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई दूसरी बार पूर्ण बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहा है: अमित शाह 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्था, उत्तर प्रदेश में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर आए: अमित शाह

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2014 से 2019 तक मुद्दों पर काम किया:अमित शाह 

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी देश की सवा सौ करोड़ जनता का धन्यवाद करता है: अमित शाह

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

जोरदार तरीके से मोदी जी का स्वागत किया जाए: अमित शाह

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ सभा को संबोधित किया. 

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.  बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा. 

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी के 49 सीट पर जीत डिक्लेयर हो चुकी है. 253 पर आगे चल रही है.

बीजेपी के 49 सीट पर जीत डिक्लेयर हो चुकी है. 253 पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

मंच पर पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान मौजूद. सभी ने जनता का किया अभिवादन. 

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं. 

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पहनाई माला



calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे. दोनों हाथों से विक्टरी साइन दिखाया. 

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

सासाराम से बीजेपी के छेदी पासवान जीते

बिहार के सासाराम में छेदी पासवान ने मीरा कुमार को हराया. 

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का कर रहे हैं इंतजार, थोड़ी देर में करेंगे देश को संबोधित



calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर के लिए निकले, थोड़ी देर में संबोधित करेंगे

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी ने मुद्दों पर नहीं बल्कि सेना, शौर्य, राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ा. लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. सबका साथ सबका विकास के मायने हमारे लिए और मोदी के मायने अलग -अलग है,मोदी कितना खरा उतर पायेगा, यह समय बताएगा.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

नीतीश कुमार ने बिहार और देश की जनता को बधाई दी. 

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

केंद्र में मोदी सरकार ने जो काम किया और राज्य में हमलोगों ने जो काम किया जनता ने हमारे काम की सराहना की और हमें सेवा करने का दोबारा मौका दिया: नीतीश कुमार

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

एनडीए के घटक दलों में एक जेडीयू ने भी बिहार में बेहतरीन प्रदर्शन किया. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई दी. 

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने जीत की बधाई दी. मोदी को जीत की बधाई दी. 

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. बता दें कि इस सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जीत चुकी हैं.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई पीएम, इजरायल के पीएम, फ्रांस के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति, श्रीलंका के पीएम, मॉरीशस के पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए फोन किया है. यह लिखित बधाई संदेशों के पहले भेजे जाने के बाद आता है. 



calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

पीएम के आने से पहले मौसम खराब आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है. बीजेपी ऑफिस में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं, लेकिन बारिश ने रंग में भंग डाल दिया है.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबरें गलत हैं. चुनाव की हार की जिम्मेदारी कांग्रेस सीडब्ल्यू की बैठक में तय होगी. 


calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया है. बता दें कि चुनाव के दौरा पीएम नरेंद्र मोदी ने चौकीदार को एक कैंपेंन के दौर पर चलाया था.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं.



calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

यूपी की नोएडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा जीत गए हैं.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, हार के बाद राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के सामने इस्तीफा की पेशकश की है. बता दें कि अभी तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी अकेले ही 300 का आंकड़ा छू रही है.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

अब तक रुझानों के अनुसार, एनडीए 350, यूपीए 87 और अन्य 105 सीटें पर आगे चल रही हैं.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

यूपी की लोकसभा सीट से रवि किशन 301665 वोटों से जीत गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्यासी रवि किशन को 717122 वोट और सपा के रामबाबूल निषाद को 415458 वोट मिले हैं.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

बता दें कि अमेठी में राहुल गांधी 33 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में अपनी हार भी मान ली है.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, आज मैं विवादों पर बात नहीं करूंगा. स्मृति ईरानी से अब अमेठी की देखभाल करें. 



calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमारी लड़ाई विचारधारा से है. राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार स्वीकार की. साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता में कहा, लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला दिया है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. 

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

मांड्या (कर्नाटक) से 1,26,436 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश आगे चल रही हैं. सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल पीछे चल रहे हैं. 



calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट से एनसीपी के सुनील तटकरे जीत गए हैं. उन्होंने शिवसेना के अनंत गीते को हराया है. अनंत गीते मोदी सरकार में मंत्री थे. वहीं, उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हरा दिया है.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. 



calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने ट्वीट कर हिन्दुस्तानियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, लोगों ने हमारे गठबंधन पर विश्वास किया, इसके लिए हम जनता और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत के साथ घर-घर गए और हमारे एजेंडे को लोगों को विस्तार से बताया.



calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस वार्ता शुरू होने वाली है. वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 642060 वोटों जीते गए हैं. वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 188143 वोट और कांग्रेस के अजय राय 145544 वोट मिले हैं. 

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शानदार जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.



calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

अमेठी लोकसभा सीट से जहां राहुल गांधी 22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं केरल के वायनाड से वह भारी मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 21 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. हालांकि, अभी यहां कांटे की टक्कर चल रही है.

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी करीब 4 लाख वोटों से जीत गए हैं. हालांकि, वोटों का आंकड़ा घट-बढ़ भी सकता है.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

कानपुर लोकसभा ब्रेकिंग


श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस) 157262 वोट


सत्यदेव पचौरी(बीजेपी) 232939 वोट


रामकुमार (गठबंधन- सपा)- 23035


81062 वोट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी आगे
_______


अकबरपुर लोकसभा ब्रेकिंग


देवेंद्र सिंह भोले (बीजेपी) 424910


निशा सचान गठबंधन (बसपा) - 219535


राजाराम पाल (कांग्रेस) - 77130


बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले 205375 वोट से आगे

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

झुंझुनू भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र कुमार ने 291021 वोटों से की जीत हासिल

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 139288 वोटों से आगे,
364188 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 224900 वोट मिले।

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, 5,54,568 वोटों से गांधीनगर सीट से जीते अमित शाह

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 122567 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 374378 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 251811 वोट।

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 128357 वोटों से आगे,
344148 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 215791 वोट मिले।

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

शाम पांच बजे सीएम योगी अलीगंज के हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करेंगे।

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण से जीते भाजपा के राज्यवर्द्धन सिंह
3,89,403 मतों से जीते राज्यवर्द्धन सिंह
सिंह को मिले 8,11,626 मत
कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 4,22,223 मत
अंतिम परिणाम VVPT से मिलान के बाद होंगे जारी

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 120458 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 367698 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 247240 वोट।

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 117947 वोटों से आगे,
320475 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 202528 वोट मिले।

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

FLASH
महाराष्ट्र के नांदेड़ से काँग्रेस के अशोक चव्हाण हारे। उनको बीजेपी के प्रताप चिखलिकर ने 50000 से ज़्यादा मतों के फासले से शिकस्त दी।

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से साढ़े तीन लाख वोटों से जीत गए हैं. 

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, पहली बार बीजेपी 300 का आंकड़ा छू रही है और एनडीए 350 से आगे जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह को भी बधाई दी.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट पर कांग्रेस के सीजे चावड़ा को 511180 वोटों से हरा दिया है. 



calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

वाराणसी लोकसभा सीट में 22 वें राउंड के बाद परिणाम


नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 476963


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 143885



अजय राय(कांग्रेस)-- 96324


नरेंद्र मोदी 333,078 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जीते
करीब 390000 वोटों से जीते राज्यवर्धन राठौर
शाहपुरा क्षेत्र से 30130 की लीड
जमवारामगढ़ से 22446 की लीड
बानसूर से जीते 52764
झोटवाड़ा से115794 वोटो से जीते
विराटनगर से 39573 वोटों से जीते
कोटपूतली से 35430 वोटों से जीते
आमेर से 51571 वोटों से जीते
फुलेरा से 42542 वोटों से जीते

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह करीब 3:30 बजे  ITO की तरफ़ से विजय जुलूस निकालते हुए खुली छत वाली गाड़ी में बीजेपी ऑफ़िस आयेंगे.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से ख़बर, कल मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. इस मीटिंग में कैबिनेट भंग करने की सिफ़ारिश करके मंज़ूरी के लिये राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

Varanasi brekaing



नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 461833


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 142955



अजय राय(कांग्रेस)-- 94096


नरेंद्र मोदी 318,878 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

हरियाणा : लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है. खासकर सोनीपत और रोहतक सीट पर बड़ी जीत हासिल होगी. चंडीगड़ की सीट भी हम जीतेंगे: खट्टर

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

Bhopal :


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना


राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होंगे


दिल्ली में शाम 5.30 बजे राष्ट्रीय कार्यालय में होगा जश्न

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

कुछ राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसा अंदेशा था। पर पूरे देश में बीजेपी को इतनी सीटें मिलेगी ऐसा अंदेशा नहीं था - शरद पवार

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 64531 वोटों से आगे,
181565 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 117034 वोट मिले।

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 59766 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 192533 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 132767 वोट।

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आवास से निकलीं



calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

Varanasi brekaing--
नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 360652


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 109065


अजय राय(कांग्रेस)-- 71693


नरेंद्र मोदी 251,587 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

लखनऊ : मुलायम सिंह यादव पहुंचे सपा प्रदेश कार्यालय, लोकसभा चुनावों के रुझान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से कर रहे हैं बातचीत 

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

शाम साढ़े चार बजे लखनऊ भाजपा कार्यालय में होगा जीत का जश्न।जश्न में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे योगी कैबिनेट के कई मंत्री

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

Varanasi brekaing--
नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 354963


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 107628


अजय राय(कांग्रेस)-- 70573


नरेंद्र मोदी 2,47,335 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव अपने घर में मौजूद,
आज पार्टी ऑफिस भी नहीं गए,
अखिलेश के घर के बाहर मीडिया की मामूली मौजूदगी,
मीडिया से भी नहीं मिल रहे अखिलेश,


अखिलेश के घर के बाहर और पार्टी ऑफिस पर पसरा सन्नाटा

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

Break..बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्यों को 5 से 8 बजे तक अपना समय खाली रखने को कहा गया है

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

रवि किशन ने बनाया रिकॉर्ड

साल 2014 में गोरखपुर लोकसभा से योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनैतिक कैरियर का सबसे ज्यादा वोट 5,39,127 पाया था लेकिन रवि किशन ने उनके भी रिकार्ड को तोड़ दिया. रवि किशन को अब तक 5,55,449 मत मिले हैं और सपा प्रत्याशी रामभुआल को मिले हैं और अभी लगभग 2 लाख वोटों की गिनती बाकी है. इस तरह से रवि किशन ने गोरखपुर में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी जीत की बधाई दी है. उन्‍होंने कहा है कि हम दोनों देशों की दोस्‍ती को और मजबूत करने का काम करेंगे. 



calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा : देश में सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेडिया, 607213 मतों से आगे

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. जगनमोहन रेड्डी 30 मई को शपथग्रहण करेंगे. 



calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 52878 वोटों से आगे,
154681 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 101803 वोट मिले।

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 50313 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 166035 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 115722 वोट।

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

बिहार : बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए को 38 सीटों पर बढ़त हासिल हो रही है. राजद को एक और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी नेता रामकृपाल यादव को पछाड़ती दिख रही हैं.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

भोपाल सीट से कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह करीब एक लाख वोटों से साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

हमने प्रभावी जीत हासिल की है : रविशंकर प्रसाद

भारी बढ़त की ओर जा रही बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं एक लाख से ज्यादा से लीड कर रहा हूं. मैंने हमेशा कहा कि पटना साहिब की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. एक तरफ अवसरवादी महागठबंधन था और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की अगुवाई थी. NDA ने प्रभावी विजय हासिल की है. बंगाल और तेलंगाना में हमने बढ़त बनाया है. आज के दिन अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रणाम करता हूं. यह जीत 2014 से भी बड़ी जीत है.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्‍यनाथ 4 बजे बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

Varanasi brekaing--
नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 265261


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 82075


अजय राय(कांग्रेस)-- 53385


नरेंद्र मोदी 183,186 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

कोडरमा:अन्नपूर्णा देवी भाजपा 282122 वोट।
बाबूलाल मरांडी जेवीएम 132130 वोट।राजकुमार यादव सीपीआइ 26065 वोट।नोटा को 13064 वोट।149992 वोटों से भाजपा आगे।

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट ब्रेकिंग....


अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के जाट प्रत्याशी व किसान नेता भागीरथ चौधरी की जीत, सूबे के उद्योगपति कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला को बड़े अंतर से हराया, भाजपा में जश्न का माहौल...

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

तेलंगाना : मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता निजामाबाद सीट से पीछे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्‍याशी धर्मपुरी अरविंद 31000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 



calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

North Central Mumbai


Poonam Mahajan - 189559
Priya Dutt - 100980


North Mumbai


Gopal Shetty - 201767
Urmila matondtar - 69370

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

सीएम योगी 4 बजे पहुचेंगे लखनऊ भाजपा कार्यालय।पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

कानपुर ब्रेकिंग


सत्यदेव पचौरी- बीजेपी 78596


श्री प्रकाश जायसवाल- कांग्रेस 48255


राम कुमार निषाद(सपा) गठबंधन - 7614

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

अकबरपुर लोकसभा


बीजेपी
देवेंद्र सिंह भोले - 86707


गठबंधन(बसपा)
निशा सचान - 45283


कॉंग्रेस
राजाराम पाल - 18441

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

लखनऊ : अपेक्षित रुझान आने से उत्साहित यूपी सरकार के मंत्रीगण सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, और स्वत्रन्त्रदेव सिंह सीएम योगी को बधाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई 

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज शाम को राज्‍यपाल से मिलेंगे. उस दौरान वे इस्‍तीफा दे सकते हैं.



calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

ओडिशा विधानसभा चुनाव : बीजू पटनायक की पार्टी को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है, 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो 12 सीटों पर कांग्रेस आगे है.



calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने चुनावी नतीजों के बारे में कहा, यह पहला चुनाव है, जिसमें 21वीं सदी की पीढ़ी ने अपनी आंखें खोलकर मतदान किया और भारी जनादेश दिया. मुझे लगता है कि हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए, संकेत अब धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. 



calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

ओडिशा : बीजेपी नेता जय पांडा केंद्रपाड़ा सीट से 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 



calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह पर भोपाल सीट से भारी बढ़त ले चुकीं साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा, निश्‍चित ही मेरी विजय होगी, मेरी विजय में धर्म की विजय होगी, अधर्म का नाश होगा. मैं भोपाल की जनता का आभार जताती हूं. 



calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

आस्‍ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में बीजेपी के समर्थकों ने पार्टी को मिली बढ़त के बाद जश्‍न मनाया. 



calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की आज शाम को बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा बीजेपी हेडक्‍वार्टर में आज शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 



calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र : देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे शोलापुर सीट से पीछे चल रहे हैं. बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी पीछे हैं. 



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

Varanasi brekaing--
नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 249179


शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 74844


अजय राय(कांग्रेस)-- 44103


मोदी के मतों का अंतर- 174,335

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

राजस्थान में भाजपा ने खोला खाता, भीलवाड़ा में भाजपा की जीत

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

भारी जीत की ओर NDA, अब तक 344 सीटों पर आगे, UPA को 85 और अन्‍य को 113 सीटों पर बढ़त

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

बिहार : कुछ 40 सीटों में से एनडीए 37, राजद 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 39057 वोटों से आगे,
89966 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 50909 वोट मिले।

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 23522 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 74129 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 50607 वोट।

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

बेगूसराय:बीजेपी, गिरिराज सिंह :-243189
सीपीआई, कन्हैया कुमार- 113606


गिरिराज सिंह 129583 वोट से कन्हैया कुमार से आगे

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पंजाब : लोकसभा हलका खडूर साहिब से   कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंह डिंपा 76,421 मतों से आगे चल रहे हैं जब के अकाली दल के प्रत्याशी बीबी जागीर कौर दूसरे नंबर पर और पीडीए के प्रत्याशी बीबी परमजीत कौर खालड़ा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

नोएडा 


चौथे चरण की गिनती के बाद टोटल ----


बीजेपी - डॉ महेश शर्मा - 203703


गठबंधन - सतवीर नागर - 77924


कांग्रेस - डॉ अरविंद कुमार सिंह - 11194


बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा 125779 वोटों से आगे चल रहे है।

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 1 लाख 40 हजार से आगे

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

Mumbai South


Shiv Sena candidate Arvind Sawant Leading


Arvind Sawant : 104033


Milind Deora : 74544


Milind Deora (Congress) 29489 Votes se piche

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

वाराणसी सातवे राउंड की मतगणना


बीजेपी ( नरेंद्र मोदी ) 203285


सपा ( शालिनी यादव) 61506


कांग्रेस ( अजय राय ) 39145


नरेंद्र मोदी सातवे राउंड में मतों से आगे 141779 मतों से आगे

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

बेगूसराय:--
बीजेपी, गिरिराज सिंह :-199616
सीपीआई, कन्हैया कुमार- 97301
राजद, तनवीर हसन :-66179


गिरिराज सिंह 102315 वोट से कन्हैया कुमार से आगे

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

SRINAGAR:
BJP: 1070
PDP: 17504
NC: 50462
PC: 12782

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 2 लाख 50 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं..

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

बिहार : बिहार की 40 में से 38 सीटों पर एनडीए आगे, राजद के नेतृत्‍व में महागठबंधन को केवल 2 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 26599 वोटों से आगे,
56001 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 29402 वोट मिले।

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

उजियारपुर से छठे चरण के बाद नित्यानन्द राय करीब 70337 मतों से आगे।

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

रोहतास- काराकाट लोकसभा सीट से NDA समर्थित JDU प्रत्याशी महाबली सिंह 12414 वोट से आगे।
JDU महाबली सिंह कुल मत-56847
RLSP उपेंद्र कुशवाहा-44433 कुल मत प्राप्त

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

Siwan:12 वे राउंड में कविता सिंह 11311 वोट से आगे

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

कोडरमा:17वां राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 177878 वोट।बाबूलाल मरांडी को 88387 वोट।
राजकुमार यादव को 18383 वोट।नोटा को 9136 वोट।89491 वोटों से भाजपा आगे।

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी :
सुनील कुमार पिंटू, एनडीए : 148936
अर्जुन राय, राजद: 71708
डा रघुनाथ कुमार, आप: 2154
अमित चौधरी: 2299

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

कटिहार : कॉंग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर 51 हजार 893 मतों से पीछे

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

जमुई :45 हजार मत से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान आगे

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता डा संबित पात्रा ओडिशा की पुरी सीट से 700 वोटों से आगे चल रहे हैं. 



calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

अमेठी से बीजेपी प्रत्‍याशी स्‍मृति ईरानी राहुल गांधी को पछाड़ती दिख रही हैं. वे 7600 वोटों से आगे चल रही हैं. 



calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

गुजरात : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर स्‍थित अपने आवास के बाहर मीडिया को बधाई दी. 



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीजेपी अकेले 295 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.



calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

एक बार फिर मोदी सरकार बनने की संभावनाओं के बाद दिल्‍ली में बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल : टीएमसी 24 और बीजेपी 17 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है, वाम मोर्चा को एक भी सीट नसीब होती नहीं दिख रही है.



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में भारी बढ़त हासिल करने के बाद डीएमके कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया, डीएमके राज्‍य में 22 सीटों पर आगे चल रही है.



calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

पंजाब : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भटिंडा से और आम आदमी पार्टी के भगवंत मान संगरूर से आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए प्रियंका गांधी अपने आवास से निकलीं



calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

SRINAGAR:
BJP: 724
PDP: 14379
NC: 26744
PC: 9536

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

Anantnag (Jammu Kashmir)


Husnain Masoodi NC:- 13274


GA Mir:- 12978


Mehbooba Mufti:- 9351


Sofi Yousuf BJP:- 964


Shams khawaja: 252

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

अकबरपुर लोकसभा


बीजेपी
देवेंद्र सिंह भोले - 44047


गठबंधन(बसपा)
निशा सचान - 21379


कॉंग्रेस
राजाराम पाल - 10116

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 1 लाख 80 हजार वोटों से आगे

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कानपुर ब्रेकिंग


सत्यदेव पचौरी- बीजेपी 30664


श्री प्रकाश जायसवाल- कांग्रेस 11838


राम कुमार निषाद(सपा) गठबंधन - 1766

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 14557 वोटों से आगे,
35039 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 20482 वोट मिले।

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

गोरखपुर: 6 राउंड


बीजेपी, रवि किशन: 138210
सपा, रामभुआल: 80121

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,
बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 9306 वोटों से आगे,
भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 19999 वोट,
सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 10693 वोट।

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

बेगूसराय-
गिरिराज सिंह 153098
कन्हैया कुमार 72259
तनवीर हसन 52468


गिरिराज सिंह 80839 वोटों से कन्हैया कुमार से आगे

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

सीतामढीे --NDA प्रत्याशी सुनील कुमार पिनटु 64 हजार 82 मत से आगे।

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब पांच बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वहां उनका भव्‍य स्‍वागत होगा 

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

कोडरमा:13वां राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 144766 वोट।बाबूलाल मरांडी को 74145 वोट।
राजकुमार यादव को 14696 वोट।70621 वोटों से भाजपा आगे।

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

बेगूसराय-
गिरिराज सिंह 139391
कन्हैया कुमार 63951
तनवीर हसन 48120


गिरिराज सिंह 75440 वोटों से कन्हैया कुमार से आगे

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

जमुई :दूसरे राउंड में  17 हजार 946 मत से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान आगे

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

कोडरमा:ग्यारहवें राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 108706 वोट।बाबूलाल मरांडी को 58620 वोट।राजकुमार यादव को 12051 वोट।
50086 वोटों से भाजपा आगे।

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी :
जदयू :सुनील कुमार पिंटू - 10697
राजद :अर्जुन राय - 4129


सेकेंड राउंड में जदयू प्रत्याशी 6568 वोट से आगे

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

गोपालगंज :
आलोक कुमार सुमन (जदयू) -* 80,915
सुरेंदर राम (राजद) -* 34,499
कुनाल किशोर (बसपा) -* 4,874
नोटा -* 7,377

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

Break :-


छिन्दवाड़ा विधानसभा उपचुनाव :-छठा चरण :-


सीएम कमलनाथ 6806 वोट से आगे

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

वाराणसी चौथे राउंड की मतगणना


बीजेपी ( नरेंद्र मोदी ) 105271


सपा ( शालिनी यादव) 32504


कांग्रेस ( अजय राय ) 20837


नरेंद्र मोदी चौथे राउंड में 72767 मतों से आगे

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

समस्तीपुर लोकसभा से दूसरे राउंड में एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान अपने निकटम प्रतिद्वंदी डॉ अशोक कुमार से 24093 से आगे ।

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

NOIDA


बीजेपी - डॉ महेश शर्मा - 58853


गठबंधन - सतवीर नागर - 16303


कांग्रेस - डॉ अरविंद कुमार सिंह - 2789


बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा 42550 वोटों से आगे चल रहे है।

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

प्रयागराज


इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 12936 वोटों से आगे,
23358 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,
गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 10422 वोट मिले।

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

अकेले बीजेपी 291 सीटों पर आगे चल रही है. यह आंकड़ा अगर जीत में कन्‍वर्ट हो जाता है तो 2014 से भी बड़ी जीत हासिल होगी

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

पाली बीजेपी के उम्मीदवार पीपी चौधरी 127280 मतों से आगे

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 75,868 मतों से आगे...

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

ब्रेकिंग कोटा


कोटा-बूंदी से भाजपा के ओम बिड़ला 41,510 मतों से आगे
नोटा को भी अबतक मिले 1349 मत
ओम बिरला पहुँचे मतगणना स्थल पर
कॉंग्रेस प्रत्याक्षी व कांगेस का कोई भी नेता अबतक नही पहुंचा मतगणना स्थल पर।

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

Hazaribagh:भाजपा पार्टी प्रत्याशी जयंत सिन्हा 20 हज़ार 862 वोटों से आगे।
जयंत सिन्हा (बीजेपी) 34027
गोपाल साहू (कोंग्रेस) 13165

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

अलवर लोकसभा


कोंग्रेस 41309


भाजपा 103292


बसपा 5598


आगे । 61983 से भाजपा आगे ।

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में 42 में से बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. राज्‍य में बीजेपी का यह अब तक का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन है 

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की तुमकुर सीट से पीछे चल रहे हैं 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 1,15,000 वोटों से आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

Bengaluru North


Krishna Byre Gowda- 1, 24 777
DV Sadananda Gowda- 1, 31, 553


Sadananda Gowda leads by 6776 votes

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

Dakshina Kannada
Bjp Nalin Kumar 107663
Cg Mithun rai 77146
Sdpi Ilyas thumbe 6760

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

Dakshina Kannada
Bjp Nalin Kumar 107663
Cg Mithun rai 77146
Sdpi Ilyas thumbe 6760

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा की 90 हजार की लीड, जीत के करीब पहुंची भाजपा

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

देवास शाजापुर लोकसभा


अपडेट


महेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा - 53895 से आगे


भाजपा(महेंद्र सिंह सोलंकी) 119750


कांग्रेस(प्रहलाद सिंह टिपानिया)
65855

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

भोपाल- बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 27 हज़ार वोटों से आगे, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे।

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे, विधानसभा चुनाव में हार का बीजेपी ने कांग्रेस से लिया बदला

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

उत्‍तराखंड की सभी 5 सीटों पर बीजेपी आगे

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 57 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, यहां तक कि पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी पीछे चल रहे हैं, दिग्‍विजय चौटाला सोनीपत से पीछे चल रहे हैं 

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग (ECI) की साइट पर सुबह 10 बजे तक बीजेपी को रुझानों में अपने दम पर बहुमत हासिल होता दिख रहा है.. 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

कोडरमा:तीसरा राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 16449 वोट।बाबूलाल मरांडी को 9638 वोट।
राजकुमार यादव को 1482 वोट।
6811 वोटों से भाजपा आगे।

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

बाड़मेर,25 हजार से भाजपा कैलास चोधरी आगे

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर :  भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल 56889 हजार वोटो से आगे

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

उजियारपुर लोकसभा दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय 21546 वोट से आगे

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र 55 हजार मतों से आगे

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेडिया 140034 मतों से आगे

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से आगे 31142

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

अलवर लोकसभा


कोंग्रेस 16864


भाजपा 37038


बसपा 2002


आगे । 20174 से भाजपा आगे ।

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 74226 वोटों से आगे

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

दौसा- बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीना की बढ़त 10 हजार पार
दूसरे राउंड में बीजेपी से 10 हजार आगे

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 50163 मतों से आगे... 50 हजार का किया आंकड़ा पर

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Manipur (2)
BJP - 1

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Arunachal Pradesh (2)
BJP - 2

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Mizoram - 1
MNF - 1

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Meghalaya - 2
NPP - 1
Congress - 1

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Nagaland (1)
NDPP - 1

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Manipur (2)
BJP - 1
NPF - 1

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Assam (14 seats) early trends
BJP+ - 7
Congress - 4
AIUDF - 2
Others - 1

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खीचड़ 20048 वोटों से आगे

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी 8 सीटों पर आगे, कांग्रेस को मायूसी

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेंद्र कुमार खीचड़ 9885 वोटों से आगे

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

अलवर लोकसभा


कोंग्रेस 12880


भाजपा 25209


बसपा 1581


आगे । 12329 से भाजपा आगे ।

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

भंगवत मान 18673 वोट से आगे


भंगवत मान आप 51977

कांग्रेस के केवल ढिल्लों 33304


परमिंदर ढींडसा अकाली नेता को 29708 वोट

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

जयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा 7 हजार से आगे

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

गुरदासपुर : सनी देओल 27453, सुनील जाखड़ 16951, सनी की 10502 की लीड

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

शिमला से भाजपा प्रत्याशी आगे 80059 मत जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 34180

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के बेंगलुरू साउथ सीट से तेजस्‍वी सूर्या आगे चल रहे हैं.. 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

बिहार 


बीजेपी 33 सीटों पर आगे 


राजद एक सीट पर आगे 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

लालू प्रसाद याव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रही हैं

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण सीट से करीब 50 हजार से आगे

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

अररिया :-- पहले राउंड की गिनती में राजद- 14188, बीजेपी -34229, बीजेपी के प्रदिप सिंह  20041 मतों से आगे।

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी के भतीजे बीजेपी प्रत्‍याशी से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र 


बीजेपी 22


शिवसेना 12


कांग्रेस 5


एनसीपी 9

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन आगे


कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त पीछे

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रकाश आम्बेडकर आगे... सुशील कुमार शिंदे पीछे

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

झारखंड - खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आगे

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
सभी 25 सीटों भाजपा और सहयोगी आगे
24 पर बीजेपी और 1सीट नागौर पर भाजपा के सहयोगी रालोपा आगे

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

Karnataka : Nalin Kumar Kateel (BJP) leading Dakshina Kannada
Margin: 15997


GM Siddeshwar (BJP) leading Davanagere
Margin: 3126


Pralhad Joshi (BJP) leading Dharwad
Margin: 10146


Umesh G Jadhav (BJP) leading Gulbarga
Margin: 5754


Udasi SC (BJP) leading Haveri
Margin: 18696


Prajwal Revanna (JDS) leading Hassan
Margin: 36555


S Muniswamy (BJP) leading Kolar
Margin: 6776

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

हिमाचल मण्डी राम स्वरूप 45000 से आगे

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

12000 मतो से महराजगंज के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह से आगे

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

7400 मत से सारण के भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आगे राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय से आगे....

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनावों के रुझानों से सेंसेक्स में जबरदस्त उत्साह
बीएसई सेंसेक्स 720 अंको की उछाल के साथ 39830 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ़्टी भी 211 अंको की उछाल के साथ 11948 अंकों पर कर रहा है कारोबार
डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत होकर 69.45 रुपये पर कर रहा है कारोबार

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

ब्रेकिंग कोटा


कोटा से बड़ी खबर, मतगणना में पड़ा खलल


ईटीपीबीएस मशीन में आई तकनीकी खराबी

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 33187 मतों से आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 30550 मतों से आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 46715 वोटों से आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

आसनसोल सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियाे आगे चल रहे हैं

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है 

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

शुत्रघ्‍न सिन्‍हा पटना साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं, रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं..  

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

300 सीटों की तरफ बीजेपी, एनडीए अब तक 292, यूपीए 105, अन्‍य 95 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

बाड़मेर,9 हजार से भाजपा आगे

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया 28843 मतों से आगे

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 27188 मतो से आगे

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना जारी
भाजपा के राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने बनाई बढ़त
26,200 मतों से हुए कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से आगे

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 30256 मतों से आगे, आठो विधानसभा में भाजपा आगे

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण की विधानसभा जमवारामगढ़ क्षेत्र में ईवीएम में आई खराबी बुलाया जा रहा है इंजीनियर को

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 40909 वोटों से आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

झुंझुनू लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेंद्र कुमार  5431 वोटों से आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

दौसा- पहले राउंड में बीजेपी करीब 5000 वोटों से आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

बांसवाडा से 2 राऊंड में bjp आगे
गढ़ी विधानसभा की गिनती

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 41617 वोटों से आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 25918 मतों से आगे, आठो विधानसभा में भाजपा आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे 

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

जमुई- पहले राउंड की मतगणना में एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान 4 हजार मतों से आगे 

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

एनडीए 283, यूपीए 105 और अन्‍य 101 सीटों पर आगे, अकेले बीजेपी 260 सीटों पर आगे चल रही है.. 

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA को बहुमत, अब तक 280 पर आगे, अकेले बीजेपी 260 सीटों पर आगे चल रही है 

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

बिहार : उजियारपुर सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय आगे चल रहे हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वहां से पीछे चल रहे हैं

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिन्टू लगभग  15140 वोट से आगे है

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

अहमदनगर - अहमदनगर मे बीजेपी के सुजय विखे 29,600 राष्ट्रवादी के संग्राम जगताप 17348 । पहेले राउंड मे बीजेपी आगे । दुसरा राउंड शुरू होने वाला है

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

फर्स्ट राउंड उत्तर मुम्बई से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर से 15200 वोट से आगे

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

रुझानों में बहुमत से एक सीट पीछे एनडीए 

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

कर्नाटक 24 बीजेपी, जनता दल 2 

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

बिहार में रुझानों में यूपीए 5 से नीचे खिसककर 0 पर पहुंचा, बीजेपी 11 और जदयू 8 पर आगे 

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

दक्षिण मुम्बई से मिलिंद देवड़ा (काँग्रेस) पीछे। शिवसेना के अरविंद सावंत आगे चल रहे हैं।

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली में 3 सीट नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट और साउथ दिल्ली पर बीजेपी आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

नान्देड़ से अशोक चव्हाण (काँग्रेस) आगे। प्रताप चिखलिकर (बीजेपी) पीछे चल रहे हैं।

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

नासिक से समीर भुजबल (एनसीपी) आगे। हेमंत गोडसे (बीजेपी) पीछे चल रहे हैं।

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

KARNAL- करनाल से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया 6385 वोटो पर, कुलदीप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी 1697 वोट, लीड मार्जन 4688 का । पहला राउंड ।

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

आप नेता भंगवत मान कांग्रेस के ढिल्लों से 1417 से आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

आनंद पुर साहिब से मनीष तिवारी आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा में मतगणना की औपचारिक शुरूआत के बाद प्रारंभिक चरण में भाजपा के सुभाष बहेड़िया 8234 वोटों से आगे चल रहे है।

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश: मंडी से बीजेपी के राम स्वरूप आगे

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में पहली बार बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है 

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 26209 से आगे।

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

जालोर—सिरोही संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल आगे, जालोर में 67555 मतों की गणना
भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल 38165, कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी 25322

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 13182 मतों से आगे

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा


बीजेपी के दुष्यंत सिंह 5517
प्रमोद शर्मा 1984


दुष्यंत सिंह 3533 वोटो से आगे

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

चंडीगढ़ से किरण खेर  500 वोट से आगे

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 24 सीटों के रूझान...22 पर बीजेपी आगे

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

फिरोजपुर लोक सभा सीट से श्रोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आगे चल रहे है

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

एनडीए 233 तो यूपीए 114 सीटों पर आगे, 90 सीटों पर अन्‍य को बढ़त, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह गांधीनगर से 19 हजार वोटों से आगे 

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

एनडीए 230 तो यूपीए 113 सीटों पर आगे, 88 सीटों पर अन्‍य को बढ़त, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह गांधीनगर से 19 हजार वोटों से आगे 

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

अमेठी से स्‍मृति ईरानी 2000 वोटों से आगे, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी चल रहे पीछे 

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

जम्‍मू कश्‍मीर की एक सीट से बीजेपी आगे 

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

एनडीए 218 तो यूपीए 110 सीटों पर आगे, 72 सीटों पर अन्‍य को बढ़त 

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के सनी देओल आगे चल रहे हैं

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

एनडीए 215 तो यूपीए 108 सीटों पर आगे, अन्‍य को 68 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

बीजेपी 208 तो यूपीए 105 सीटों पर आगे, राजबब्‍बर फतेहपुर सीकरी सीट से पीछे तो साेनिया गांधी रायबरेली से आगे चल रही हैं 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

झालावाड़ से दुष्‍यंत सिंह आगे चल रहे हैं तो अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

एनडीए 203 तो यूपीए 105 सीटों पर आगे, अन्‍य 66 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया गुना से पीछे चल रहे हैं 

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर आगे 

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

जालोर से 14000 मतो की गणना


भाजपा देवजी पटेल 8039
कांग्रेस रतन देवासी 5546

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण फुलेरा विधान सभा से पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे
2331 मतों से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे
पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिले 5821 मत
तो वही कृष्णा पूनिया को मिले 3490 मत

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 8380 से आगे

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

उदयपुर से बीजेपी प्रत्याक्षी अर्जुन मीणा 8000 मतों से आगे

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल 500 से अधिक वोटों से डाक मतपत्रों में आगे

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

वाराणसी में ई वी एम से  गिनती हुई शुरू ,शुरुआती गिनती में मोदी आगे

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

नोएडा: बीजेपी के महेश शर्मा आगे.
काग्रेस अरविंद 341
बीजेपी महेश 4882
बसपा सतवीर 1863
नोटा 50

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

एनडीए 194, यूपीए 99, अन्‍य 55 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

नागपुर से बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

एनडीए 180, यूपीए 89, अन्‍य 45 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

एनडीए 177, यूपीए 88, अन्‍य 45 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी रविकिशन आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश : शहडोल लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी  हिमाद्रि सिंह आगे, खरगोन, टीकमगढ़, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर और इंदौर सीट पर बीजेपी आगे

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में रुझानों में बीजेपी 23, कांग्रेस एक और अन्‍य सीट पर आगे 

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

रतलाम ग्रामीण लोकसभा में एवीएम मशीन में ज्यादा मत मिलने से काउंटिंग रुकी

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

बांसगांव लोकसभा सीट से 67 क्षेत्र में पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

एनडीए 140, यूपीए 72, अन्‍य 72 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

एनडीए को रुझानों में 131, यपीए को 69 और अन्‍य को 37 सीटों पर बढ़त हासिल हो रही है

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

बिहार के पश्‍चिम चंपारण सीट से डा संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं, वाल्‍मीकिनगर से जदयू के वैद्यनाथ महतो आगे चल रहे है ं

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं, कन्‍हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी को 116, कांग्रेस का 60 और अन्‍य 30 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी को 115, कांग्रेस का 57 और अन्‍य 30 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

ओडिशा की 9 सीटों पर नवीन पटनायक की पार्टी आगे चल रही है 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

वाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैद्यनाथ महतो आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

फूलपुर और प्रयागराज से बीजेपी आगे

शुरुआती रुझानों में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल आगे, इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी आगे, फूलपुर लोकसभा में कुल पड़े 4732 पोस्टल बैलेट वोट पड़े, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 2755 पोस्टल बैलेट वोट पड़े.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

बीजेपी 110 सीट, कांग्रेस 54 और अन्‍य 25 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी को 102, कांग्रेस का अर्द्धशतक (50) और अन्‍य 21 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी ने लगाया शतक, कांग्रेस 45 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

रुझानों में बीजेपी ने लगाया शतक, कांग्रेस 45 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

बीजेपी 97 सीट, कांग्रेस 42 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी 95 सीट, कांग्रेस 40 और अन्‍य 16 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

साध्‍वी प्रज्ञा मध्‍य प्रदेश की भोपाल सीट से आगे चल रही हैं. वहां कांग्रेस की ओर से दिग्‍विजय सिंह लड़ाई में हैं. 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी 91 सीट, कांग्रेस 34 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 90 सीट (अकेले बीजेपी 85), कांग्रेस 30 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

जम्‍मू कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस एक सीट पर आगे चल रही है.. 

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी 78 सीट, कांग्रेस 28 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी 76 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी 75 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी 72 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 71 सीट, कांग्रेस को 27 और अन्‍य 5 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

सपा 3 बीएसपी 1 और सीपीआई एक सीट पर आगे चल रही हैं  

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी और राहुल गांधी केरल की वायनाड से आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

असम में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 60 सीट, कांग्रेस को 22 और अन्‍य 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 52 सीट, कांग्रेस को 18 और अन्‍य 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लिए बहुत अच्‍छी खबर, वायनाड से आगे चल रहे हैं राहुल गांधी 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 40 सीट, कांग्रेस को 14 और अन्‍य 2 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद से वीके सिंह आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 36 सीट, कांग्रेस को 14 और अन्‍य को 2 सीट

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 25 सीट, कांग्रेस को 9 और अन्‍य को एक सीट

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

बिहार में 2 सीटों पर बीजेपी आगे

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 17 सीट, कांग्रेस को 4 सीट

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 16 सीट, कांग्रेस को 3 सीट

बीजेपी को 16 सीट, कांग्रेस को 3 सीट, राजस्‍थान में 2 सीट, उत्‍तर प्रदेश में एक, पश्‍चिम बंगाल में एक सीट पर बीजेपी आगे 

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 3 सीट, कांग्रेस को एक सीट

बीजेपी को 3 सीट, कांग्रेस को एक सीट

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

बीजेपी को दो सीट, कांग्रेस को एक सीट

बीजेपी को दो सीट, कांग्रेस को एक सीट

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की काउंटिंग

सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. पोस्‍टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. 

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे : कनिमोझी

डीएमके की नेता कनिमोझी ने कहा है कि हमें विश्‍वास है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे. 

calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

लखनऊ और मोहनलालगंज की मतगणना रमाबाई अंबेडकर मैदान में

लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर लखनऊ सदर और मोहनलाल गंज लोकसभा सीट की मतगणना के लिए सभी पार्टियों के एजेंट सुबह 6 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं. Exit Poll से उत्साहित BJP कार्यकर्ता अबकी बार फिर मोदी सरकार तो गठबंधन के कार्यकर्ता अबकी बार नई सरकार की आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस

कर्नाटक : बेंगलुरू में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डॉग स्‍क्‍वायड को भी बुलाया गया है. 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.



calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए हो रहा बगलामुखी यज्ञ

मध्‍य प्रदेश : विंध्याचल देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए बगलामुखी यज्ञ हो रहा है. यह यज्ञ राजपुरोहित राजा मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की मतगणना का अपडेट देखते रहें केवल NEWSSTATE पर

calenderIcon 05:12 (IST)
shareIcon

देश के सबसे बड़े चुनाव की मतगणना पर देश भर की निगाहें टिकी हैं, ज्लद इंतजार खत्म होने वाला है.

calenderIcon 04:44 (IST)
shareIcon

कुछ ही पलों में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी.

calenderIcon 04:24 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: पुणे में मतगणना केंद्र के बाहर सिक्यूरिटी को तैनात किया गया है. 23 मई को होगी वोटों की गिनती.


Maharashtra: Security outside a counting centre in Pune ahead of counting of votes for #LokSabhaElections2019 tomorrow. pic.twitter.com/ZputqIeAA9


— ANI (@ANI) May 22, 2019

calenderIcon 03:49 (IST)
shareIcon

जल्द शुरू होने वाली है मतों की गिनती. जल्द आने वाला है परिणाम

calenderIcon 03:27 (IST)
shareIcon

इंतजार अब खत्म होने को है. कुछ ही घंटे में लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा. देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. इसका जल्द फैसला होने वाला है. देश की 542 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी की जा चुकी है. 

calenderIcon 02:56 (IST)
shareIcon

Exit Poll के मुताबिक कांग्रेस 2014 में मिली 44 सीटों से अधिक जीतती दिख रही है, लेकिन प्रियंका गांधी के आने से उन्हें जो उम्मीद थी, वो पूरी होती फिलहाल नहीं दिख रही. न्जूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 282-290 सीटें मिल सकती हैं.

calenderIcon 02:49 (IST)
shareIcon

चुनाव नतीजों से पहले जानिए देश के जाने-माने ज्योतिषी बेजन दारूवाला किसकी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

calenderIcon 02:36 (IST)
shareIcon

सबसे बड़े चुनाव के मतगणना से ठीक पहले EVM की सुरक्षा को लेकर मचे बवाल को देखते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा है. सभी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को भी तैनात कर दिया है. सुरक्षा का इतना पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है िक कोई ईवीएम के साथ छेड़खानी कर सकता है. 

calenderIcon 02:29 (IST)
shareIcon

23 मई को मतगणना के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है. सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गृह मंत्रालय ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 

calenderIcon 02:12 (IST)
shareIcon

इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है. कुछ ही घंटे में लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आ जाएगा. देश की 542 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

calenderIcon 23:51 (IST)
shareIcon

मनोज जेना को हालत बिगड़ने पर भुवनेश्वर के एक अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया है.

calenderIcon 23:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर गोलीबारी

ओडिशा में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की शाम बेरहमपुर में अस्का विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर गोलीबारी की. उन्हें बेरहामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

ईवीएम सुरक्षा का प्रोटोकॉल बहुत सख्त

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि EVM के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. ईवीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त है. स्ट्रांग रूम का कमरा जब खोला जाता है तो सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों वहां होते हैं. उनकी उपस्थिति में मशीनों को निकाला जाता है. मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है.


 

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

ईवीएम से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं

पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि जब ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जाता है. मतदान केंद्र पर फिर से एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है. जहाँ सभी पोलिंग एजेंटों को वोट देने और फिर गिनती करने के लिए कहा जाता है. इसलिए ये सभी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

हंगामे की कोई गुंजाइश नहीं

केरल के वायनाड में रिटर्निंग ऑफिसर ए.आर अजय कुमार ने बताया कि 3 काउंटिंग स्टेशन बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चस्पा कर दी गई है. पुलिस की गश्त रहेगी. बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है, इसलिए हंगामे की कोई गुंजाइश नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम है. 

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

नतीजे से पहले मिठाई का दिया ऑर्डर

उड़ीसा के भुवनेश्वर में लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले मिठाइयां बनाई जा रही है. मिठाई दुकान के मालिक का कहना है कि राजनीतिक दलों ने लड्डू, रसगुल्ला और काजू की बर्फी के ऑर्डर मिले हैं.  2000 लड्डू के ऑर्डर मिले हैं.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

स्ट्रॉग रूम के बाहर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत

छत्तीसगढ़: स्ट्रॉग रूम के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवान बी सतीश कुमार की हार्ट अटैक से मौत.



calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

वायनाड में 3 काउंटिंग स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केरल के वायनाड में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 3 काउंटिंग स्टेशन बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गश्त रहेगी. बिना पास के कोई भी मतगणना केंद्र में दाखिल नहीं हो सकता है. इसलिए हंगामें की गुंजाइश नहीं है. सुरक्षा की 3 परत होंगी.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने ईवीएम में छेड़छाड़ की बात को नकारा

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है. ईवीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त है. जब भी स्ट्रॉग रूम खोला जाता है, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं. उनकी उपस्थिति में मशीनों को निकाला जाता है. मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है.



इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जाता है, तो मतदान केंद्र पर फिर से एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है, जहां सभी पोलिंग एजेंटों को वोट देने और फिर गिनती करने के लिए कहा जाता है, इसलिए ये सभी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

वसुंधरा राजे ने कहा-राजस्थान में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप

राजस्थान का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान की 25 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की मेहनत रंग लाई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं, पार्टी के पदाधिकारियों, स्थानीय नेताओं का आभार जताया. 

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महासचिवों के साथ बैठक की. मतगणना के दिन सभी उम्मीदवारों को काउंटिंग साइट पर रहने का दिया आदेश

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 23 मई को जारी होगा. गृह मंत्रालय ने मतगणना को लेकर हिंसा की आशंका जताई, सभी राज्यों के मुख्य सचिव डीडीपी को अलर्ट जारी किया है. 



calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

मणिपुर: इंफाल में बने मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षाबल की तैनाती. गुरुवार को आएगा लोकसभा चुनाव का रिजल्ट



calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

बनने लगी मिठाई

पंजाब: लुधियाना में मिठाई दुकानदार बनाने लगे हैं लड्डू. दुकानदार के मुताबिक हमें बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस ने 10-12 क्विंटल लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया है. एग्जिट पोल के तुरंत बाद ऑर्डर आया था. 



calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: पुणे में मतगणना केंद्र के बाहर सिक्यूरिटी को तैनात किया गया है. 23 मई को होगी वोटों की गिनती.



calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

बिहार के पटना में एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.