लोकसभा चुनाव 2019: रामविलास पासवान ने किया ऐलान, कहा- हाजीपुर से नहीं लडूंगा लोकसभा चुनाव

रामविलास पासवान ने बिहार के राजनीतिक गलियारे में चल रही कयासबाजी को खत्म करते हुए रविवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नहीं लड़ेंगे.

रामविलास पासवान ने बिहार के राजनीतिक गलियारे में चल रही कयासबाजी को खत्म करते हुए रविवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नहीं लड़ेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: रामविलास पासवान ने किया ऐलान, कहा- हाजीपुर से नहीं लडूंगा लोकसभा चुनाव

रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के राजनीतिक गलियारे में चल रही कयासबाजी को खत्म करते हुए रविवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नहीं लड़ेंगे. लोजपा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाईवाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल है. पासवान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं इस बार लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से नहीं लड़ूंगा, लेकिन हाजीपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा.'

Advertisment

ऐसा माना जाता है कि हाजीपुर में पिछले तीन दशक से पासवान की मजबूत पकड़ है. उन्होंने 1977 में 4.24 लाख वोट से चुनाव जीतकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था.

पासवान ने इसका फैसला अपनी पार्टी पर छोड़ दिया है कि अगले चुनाव में कौन हाजीपुर से उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा, 'इस समय मैं कुछ नहीं बता सकता। पार्टी इसके बारे में फैसला लेगी.'

और पढ़ें: 2019 के चुनावी रण में उतरी बीजेपी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को मिली अहम जिम्मेदारी

पार्टी के नेताओं ने बताया कि पासवान का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा के सदस्य बन सकते हैं.

Source : IANS

Bihar Politics General Election 2019 Lok Sabha polls Bihar Ram Vilas Paswan
Advertisment