आज पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के पास जनता से वोट मांगने का अंतिम दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के प्रतापगढ़ और बस्ती में रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ बिहार के वाल्मीकि नगर में भी बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी में रोडशो करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगेंगे. इसके साथ ही वो फतेहपुर में रैली करेंगे. अमित शाह मध्य प्रदेश के रेवा और दिल्ली के रोहिणी में भी जनसभा करके बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुग्राम में रैली करेंगे. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती यूपी के मुरैना में सभा को संबोधित करेंगी.
अभिनेता से नेता बने सनी देओल यूपी के तीन जगहों पर रोड शो करेंगे. रायबरेली, फूलपुर और इलाहाबाद में रोड शो करेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज की रैली करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ कल 4 मई को प्रतापगढ़, फैजाबाद, कैसरगंज व मोहनलालगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau