लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए महज 7 दिन बचे हैं. कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियां जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रैली करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं. कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा.