Advertisment

Lok sabha Election: चुनाव आयोग ने वीवीपैट को लेकर विपक्ष की मांग खारिज की

सभी को इंतजार है 23 मई का, जब ईवीएम से नतीजे (Lok Sabha Election results) निकलेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Lok sabha Election: चुनाव आयोग ने वीवीपैट को लेकर विपक्ष की मांग खारिज की

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2019) खत्‍म हो चुका है. एग्‍जिट पोल में लगभग सभी सर्वे एजेंसियों ने एनडीए (lok sabha election result 2019) के सत्‍ता में वापसी (election results) की संभावनाएं (latest election news) जताई हैं. सत्‍तापक्ष जहां वापसी (election results 2019) को लेकर मुतमईन है, वहीं विपक्ष ईवीएम को मनोरंजन करार दे रहा है. विपक्षी दलों ने धांधली का राग (election commission of india results) भी अलापना शुरू कर दिया है. वे ईवीएम हैकिंग, ईवीएम में फेरबदल (eciresults.nic.in) आदि का आरोप लगा रहे हैं. विपक्षी नेताओं का तो यह भी कहना है कि चुनाव आयोग (election commission of india) बीजेपी से मिला हुआ है. ऐसे में सभी को इंतजार है 23 मई का, जब ईवीएम से नतीजे (Lok Sabha Election results) निकलेंगे. 

लोकसभा चुनाव (general election 2019) की मतगणना (today election rseults) 23 मई को होगी. मतगणना शुरू होते ही हम आपको पल-पल का अपडेट (lok sabha election 2019 results) देते रहेंगे. इस बार ईवीएम के नतीजे और वीवीपैट पर्चियों के मिलान का प्रतिशत बढ़ने के चलते रिजल्‍ट (chunav results) देर से आएंगे, लेकिन हम आपको तत्‍काल रुझान (2019 lok sabha election results party wise) देते रहेंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि किस राज्‍य में (lok sabha election results state wise) कौन सी पार्टी सबसे आगे चल रही है. लोकसभा चुनाव (2019 lok sabha election results) के अलावा हम आपको चार राज्‍यों के विधानसभाओं (assembly election 2019) के लिए हुए चुनाव के रिजल्‍ट (assembly election results) के बारे में भी बताएंगे. इसके अलावा कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्‍ट के बारे में आपको तत्‍काल जानकारी मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results 2019 lok sabha election r today election rseults 2019 lok sabha election results
Advertisment
Advertisment
Advertisment