/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/23/evmvvapt-22-5-52.jpg)
असम लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019
Assam Lok Sabha Elections Result 2019: लोकसभा के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट (Assam lok sabha election results 2019) का इंतजार है. यहां वोटों की गिनती में कांग्रेस- 1 सीट से आगे , BJP -10 सीटों से आगे, अन्य-3 सीटों से आगे चल रही है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लोगों से कहा , 'भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी जी को देश का नेतृत्व करने का मौका दिया है, वे उनसे प्यार करते हैं. मैं मोदी जी का समर्थन करने के लिए भारत के लोगों, विशेषकर पूर्वोत्तर के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी जी हमें आगे ले जाएंगे.'
Himanta Biswa Sarma, BJP: People of India have once again given Modi ji a chance to lead the country, they love him. I would like to thank the people of India, especially people of North-East for supporting Modi ji. I want to assure people that Modi ji will take us forward. pic.twitter.com/vNAv2UENDj
— ANI (@ANI) May 23, 2019
असम में 14 लोकसभा क्षेत्र हैं (Assam Lok Sabha Seats) जिनमें स्वायत्त जिला, बारपेटा, धुबरी, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, कलियाबोर, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, मंगलदोई, अबगोंग, सिलचर और तेजपुर शामिल हैं.
राज्य में 11 अप्रैल को पहले चरण में 5, 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 और 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 3 सीटों पर वोट डाले गए. असम में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (AIUDF) के बीच है.
असम में 2014 में इंडियन नैशनल कांग्रेस और एआईडीयूएफ गठबंधन ने 14 सीटों में से 6 सीटें हासिल की थीं जबकि बीजेपी के खाते में 7 सीटें गई थीं. 2014 में अन्य के खाते में भी 1 सीट रही थी.
HIGHLIGHTS
असम में कांग्रेस- 1 सीट से आगे
असम में BJP -10 सीटों से आगे
हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट