उत्तर प्रदेश के चंदौली व गाजीपुर में ईवीएम बदलने की आशंका पर बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी में रखी गई लोकसभा चुनाव की ईवीएम की रखवाली करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी अतुल राय के समर्थकों पर पुलिस ने रात लाठी चार्ज किया. इस दौरान सड़क पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर डीएम व एसपी दल बल के साथ मौके पर जमें रहे. डीएम का कहना है कि जानबुझकर लोगों ने मंडी को घेरने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें- पूर्वानुमानों के बावजूद आज बैठक करेंगे विपक्षी नेता, वीवीपैट के मुद्दे पर जाएंगे चुनाव आयोग
बसपा अध्यक्ष राजीव कुमार राजू व सपा के कार्यकर्ता ईवीएम को बदले जाने की आशंका को लेकर मंडी के मुख्य गेट पर रात साढ़े 11 बजे जमा हो गये.मौके पर बढ़ती भीड़ को लेकर जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव दलबल के साथ आ गये.ईवीएम को लेकर इनके बीच नोंकझोक होने लगी इतने में ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
Source : News Nation Bureau