/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/08/RahulRally-91-5-12.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता की बागडोर अपने हाथ में थामने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में सियासी होड़ जारी है इस के लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम से महनत कर रही हैं. इसी क्रम में काग्रेंस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सोमवार को झारखंड की दो सीटों धनबाद और खुंटी से क्रमश: कीर्ति आजाद और कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा है.
Jharkhand: Kirti Azad and Kalicharan Munda to contest for Congress from Dhanbad and Khunti respectively. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/ejYSApmzeI
— ANI (@ANI) April 8, 2019
यह भी पढ़ें- BJP मैनिफेस्टो पर महबूबा मुफ्ती ने दी सरकार को धमकी, ट्वीट कर कहा यह
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी नारा जारी किया. हालांति चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा जारी नारे की कुछ लाइनों पर आपत्ति जता उसे हटाने को कहा. इसके बाद कांग्रेस पार्टी को उन्हें हटाना पड़ा. आयोग का कहना था कि ये लाइनें कथित तौर पर सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचा रही थीं. इसको कांग्रेस ने ‘अब होगा न्याय’ नाम दिया है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार अभियान ‘न्याय’ के इर्द-गिर्द रहेगा. उन्होंने कहा कि यह शब्द सभी के साथ न्याय का वादा करता है. इस कांग्रेस के प्रचार अभियान का थीम गीत जावेद अख्तर ने लिखा है.
Source : News Nation Bureau