Lok Sabha Elections 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तोबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में रैली के बाद असम के सिलचर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, मैं पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट सोच समझकर दें. कांग्रेस का इतिहास हमेशा एक रहा है जो समस्या पैदा करता है। 1947 में धार्मिक विश्वास के आधार पर विभाजन हुआ था, लेकिन यह कभी नहीं सोचा गया था कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों का भाग्य क्या होगा.
Source : News Nation Bureau