/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/28/amitshah-96.jpg)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
मिशन 19 पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि तरुण गोगोई के बेटे गौरव की लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री बदरुद्दीन अजमल के बीच गुप्त समझौता हो गया है.
असम में दिन में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गोगोई और अजमल दिन में लोगों को यह दिखाने के लिए लड़ते हैं कि वे विरोधी हैं लेकिन 'रात में इलू-इलू' करते हैं. साल 1990 के दशक की शुरुआत में आई हिन्दी फिल्म 'सौदागर' के एक गाने में 'आई लव यू' के लिए इसके छोटे रूप 'इलू' शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो खूब चर्चित हुआ था.
#WATCH BJP President Amit Shah in Jorhat says, "Din mein to Congress party ke Gogoi ji aur Ajmal (AIUDF Cheif Badruddin Ajmal) aamne saamne chunaav ladte hain. Magar jab raat hoti hai, dono ke beech mein ilu-ilu chalu ho jata hai." #Assampic.twitter.com/kx6Sk0EWYE
— ANI (@ANI) March 28, 2019
कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा, 'इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह हुआ कि उनकी (तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल) योजना गोगोई के बेटे गौरव की जीत के लिए असम को घुसपैठियों से भरने की है.' उन्होंने एक जनसभा में दावा किया, 'इसलिए गोगोई अजमल के पास गये थे.' बीजेपी ने असम में कांग्रेस के खिलाफ मुहित छेड़ते हुए आरोप लगाया है कि उसका एयूआईडीएफ से गुप्त समझौता है.
अजमल की पार्टी ने घोषणा की थी कि वह असम में कुल 14 में से केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरव कालियाबोर सीट से सांसद हैं और वह इसी सीट से फिर से चुनावी मैदान में हैं.
Source : PTI