Advertisment

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, रात में 'इलू-इलू' करते हैं तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल

मिशन 19 पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

Advertisment
author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, रात में 'इलू-इलू' करते हैं तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisment

मिशन 19 पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि तरुण गोगोई के बेटे गौरव की लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री बदरुद्दीन अजमल के बीच गुप्त समझौता हो गया है.

Advertisment

असम में दिन में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गोगोई और अजमल दिन में लोगों को यह दिखाने के लिए लड़ते हैं कि वे विरोधी हैं लेकिन 'रात में इलू-इलू' करते हैं. साल 1990 के दशक की शुरुआत में आई हिन्दी फिल्म 'सौदागर' के एक गाने में 'आई लव यू' के लिए इसके छोटे रूप 'इलू' शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो खूब चर्चित हुआ था.

कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा, 'इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह हुआ कि उनकी (तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल) योजना गोगोई के बेटे गौरव की जीत के लिए असम को घुसपैठियों से भरने की है.' उन्होंने एक जनसभा में दावा किया, 'इसलिए गोगोई अजमल के पास गये थे.' बीजेपी ने असम में कांग्रेस के खिलाफ मुहित छेड़ते हुए आरोप लगाया है कि उसका एयूआईडीएफ से गुप्त समझौता है.

Advertisment

और पढ़ें: कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से उर्मिला मातोंडकर के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, एक्ट्रेस ने कही ये बात

अजमल की पार्टी ने घोषणा की थी कि वह असम में कुल 14 में से केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरव कालियाबोर सीट से सांसद हैं और वह इसी सीट से फिर से चुनावी मैदान में हैं.

Source : PTI

amit shah lok sabha eletion
Advertisment
Advertisment