'गरीब का कल्याण हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता', बस्तर में बोले PM मोदी

PM Modi in Bastar: लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi rally in Bastar

PM Modi in Bastar( Photo Credit : Social Media)

PM Modi in Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का जिक्र किया. पीएम मोदी कहा कि, कहा कि, गरीबों के लिए बीजेपी ने कैसे काम किया इसका बहुत बड़ा गवाह हमारा बस्तर है. बस्तर डिवीजन से ही मैंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत की थी. ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर देशभर में गरीब के इलाज, सस्ती जांच का प्रमुख केंद्र बने हैं. छत्तीसगढ़ में भी हजारों आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं. इन आरोग्य मंदिरों की वजह से गरीबों को इजाल की बहुत बड़ी सुविधा मिली है., उनकी चिंता कम हुई है.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार तक नल से जल पहुंचाने किए भी तेजी से काम होगा. मोदी ने तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है. इसमें वनधन केंद्रों से जुड़ी हजारों आदिवासी बहनें भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा बीजेपी के लिए प्राथमिकता रही है., बीजेपी ने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. आदिवादियों के लिए पांच गुणा बजट बढ़ाया है. आज छत्तीसगढ़ में 70 एकलव्य विद्यालय हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है., इसे पूरा करने के लिए हर पल देश के नाम हर पल आपके नाम. जिसको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी ने पूजा है. इसलिए जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के लिए पहली बार कोई योजना बनी है. 24 हजार करोड़ से आदिवासियों के जीवन को बेहत बनाना हमारी प्राथमिक है. मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Government pm modi rally in bastar Lok Sabha Election pm modi in bastar today prime minister modi Lok Sabha Elections 2024 modi govt PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment