Advertisment

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मनाया जाएगा ड्राई डे, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जा रहे हैं. इन सात चरणों में से तीन पूरे हो चुके हैं और चौथा चरण 13 मई 2024 (सोमवार) को होना है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
dry day

dry day ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जा रहे हैं. इन सात चरणों में से तीन पूरे हो चुके हैं और चौथा चरण 13 मई 2024 (सोमवार) को होना है. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण से पूर्व तमाम तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया गया है. चरण 4 के चुनावों के मद्देनजर कुछ राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई डे भी मनाया जा रहा है. चलिए नजर डालें उन चुनिंदा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सूची पर जहां ड्राई डे मनाया जा रहा है. 

1. आंध्र प्रदेश: 11 मई को शाम 7 बजे से 13 मई को मतदान पूरा होने तक पूरे आंध्र प्रदेश में सरकारी शराब की दुकानें, बार, डिस्टिलरी, डिपो, ब्रुअरीज और ताड़ी की दुकानें बंद कर दी गई हैं.

2. जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर में 11 मई शाम 6 बजे से 13 मई शाम 6 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. इस अवधि के दौरान सभी शराब की दुकानें, बार आदि बंद रहेंगे. होटल, क्लब या अन्य प्रतिष्ठानों में शराब नहीं परोसी जाएगी. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, “ईसीआई चुनाव कार्यक्रम के आलोक में जिला श्रीनगर में 13 मई, 2024 को लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान होने जा रहा है, 11/05/2024 को शाम 6.00 बजे से 13/05/2024 तक” जिले में 'ड्राई डे' घोषित किया गया है." 

3. महाराष्ट्र: पुणे ने उन क्षेत्रों में ड्राई डे की घोषणा की है, जहां 13 मई को मतदान होगा. 11 मई को शाम 6 बजे से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मतदान के दिन 13 मई को शाम 6:00 बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा.

4. तेलंगाना: आम चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले साइबराबाद में ड्राई डे घोषित किया गया है. ड्राई डे की घोषणा के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गयी है.

गौरतलब है कि, 13 मई को जिन 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, झारखंड और ओडिशा से चार-चार और जम्मू-कश्मीर से एक है. 

Source : News Nation Bureau

maharashtra Jammu and Kashmir liquor shops dry day Lok Sabha Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment