दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को वोट डालने के बाद जानें क्यों याद आई आजादी

धर्मेंद्र (Dharmendra) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को वोट डालने के बाद जानें क्यों याद आई आजादी

धर्मेंद्र (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड (Bollywood) के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है. धर्मेंद्र (Dharmendra) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है और 15 अगस्त 1947 को लेकर अपनी राय भी दी है.

Advertisment

धर्मेंद्र ने देश को लेकर अपने प्यार को दिखाया है और सभी से शांति से रहने की अपील की है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट में कहा 'मेरा वोट, मेरी ताकत. भारतीय होने पर मुझे गर्व है. मैं दुआ करता हूं कि यह सबसे प्यारा लोकतंत्र हो, और 15 अगस्त, 1947 से पहले की तरह सभी धर्मों में एकता हो.

यह भी पढ़ें- सनी देओल ने नामांकन से पहले स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

बता दें कि बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने वोट डालने के बाद अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) की राजनीतिक पारी को लेकर कहा था कि सनी भी देश की सेवा करेगा. धर्मेंद्र ने कहा था, 'हम राजनीति का ABC नहीं जानता हूं लेकिन राष्ट्रभक्ति हमारे में कूट-कूट कर भरी हुई है. हम लोग देश की सेवा करेंगे. हमने बीकानेर में क्या किया आप जाइए और देखिए, सबको बताइए.

HIGHLIGHTS

  • ही-मैन धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है.
  • ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • धर्मेंद्र ने देश को लेकर अपने प्यार को दिखाया है 

Source : News Nation Bureau

dharmendra tweet Dharmendra Lok Sabha Elections 2019 Hema Malini Sunny Deol Gurdaspur
      
Advertisment