logo-image

मायावती ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस सरकार में इमरजेंसी तो मोदी सरकार में अघोषित इमरजेंसी

कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेंसी का दंश झेला

Updated on: 05 Apr 2019, 01:32 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ट्वीट कर बाजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साध रहीं हैं. एक बार फिर मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा बयान दिया है. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेन्सी का दंश झेला किन्तु बीजेपी की श्री नरेंद्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेन्सी के साथ-साथ नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेंसी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जुझ रही है और इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है.'

यह भी पढ़ें- Facebook Live पर युवक कर रहा था सुसाइड, जानें फिर क्या हुआ

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने गरीबों और किसानों के मामले में दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया था. मायावती ने ट्वीट किया था कि, सत्ताधारी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है, यह सच है, परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

PM नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया - मायावती, देखें VIDEO