Lok Sabha Elections 2019: आज मध्य प्रदेश के रीवा से हुंकार भरेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी संबोधित करेंगे.

सभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी संबोधित करेंगे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections 2019: आज मध्य प्रदेश के रीवा से हुंकार भरेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज ( शुक्रवार) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के एसएएफ मैदान पर पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने जाएंगे.

Advertisment

राहुल गांधी इलाहाबाद से आज रीवा पहुंचेंगे. सभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी संबोधित करेंगे. चुनावी सभा सुबह 11:30 बजे रखी गई है. राहुल गांधी की सभा में विंध्य अंचल के सभी प्रमुख कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- इस मामले में गुजरात की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

29 अप्रैल को पहले चरण की आधा दर्जन सीटों पर मतदान हो जाने के बाद इन क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी रीवा और सतना सीट पर लगाई गई है. कांग्रेस (Congress) पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी यहां प्रचार अभियान में लगाया गया है.

कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर आज पहुंचेंगे भोपाल

यह भी पढ़ें- अमित शाह को हत्‍यारा बताने वाले बयान पर राहुल गांधी को क्‍लीन चिट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) आज भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे. राज बब्बर भोपाल में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राज बब्बर आज कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. बब्बर एमपी की चुनिंदा सीटों पर प्रचार के लिए भी जा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi madhya-pradesh bhopal Lok Sabha Elections 2019 raj babbar Rewa
      
Advertisment