बेंगलुरु: चुनावी हलचल:चंद्रबाबू नायडू ने कुमारास्वामी और एचडी देवगौड़ा से की मुलाकात

अमित शाह आज शाम को एनडीए के नेताओं को डिनर पर बुला रहे हैं, जिसमें बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, लोजपा नेता रामविलास पासवान आदि नेता शामिल होंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बेंगलुरु: चुनावी हलचल:चंद्रबाबू नायडू ने कुमारास्वामी और एचडी देवगौड़ा से की मुलाकात

Chandrababu Naidu ,HD Kumaraswamy and HD Deve Gowda

लोकसभा चुनाव खत्‍म होने और उसके बाद आए एग्‍जिट पोल के नतीजों ने राजनीति गरमा दी है. सत्‍तापक्ष और विपक्षी दलों के नेता नतीजों के बाद की रणनीति बनाने के लिए आज मिलने वाले हैं. बीजेपी कार्यालय में आज शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह मंत्रियों से मिलने वाले हैं. दूसरी ओर, अमित शाह आज शाम को एनडीए के नेताओं को डिनर पर बुला रहे हैं, जिसमें बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, लोजपा नेता रामविलास पासवान आदि नेता शामिल होंगे. उधर, तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू आज 21 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने वाले हैं. इसके अलावा विपक्षी दल आज शाम को एक बैठक भी करेंगे, जिसमें त्रिशंकु लोकसभा की स्‍थिति में सरकार बनाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा. उधर, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी आज पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्र बता रहे हैं कि वे कुछ विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिल सकते हैं. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Polls 2019 BSP exit polls congress General Election 2019 lok sabha chunav BJP Lok Sabha Elections Elections 2019 NDA Lok Sabha Elections Live Updates SP sad PM Narendra Modi
      
Advertisment