/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/D3eD-vyWwAA1blq-49.jpg)
5 से 15 रुपए तक में बिक रही हैं पतंगें
देश में लोक सभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है ऐसे में कोलकाता में एक पतंग बनाने वाले व्यक्ति ने लोक सभा चुनाव से पहले पतंगों पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतीकों के साथ पतंग बनाना और बेचना शुरू किया है. पतंग बनाने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह आगामी चुनावों में हमारी रुचि व्यक्त करने का एक तरीका है. मैं इन पतंगों को 5 से 15 रुपए तक में बेंचता हूं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की बड़ाई करते हुए सैम पित्रोदा बोले, ऐसे पप्पू मुझे पसंद हैं
#WestBengal: A kite maker in Kolkata is making and selling kites with the symbols of political parties on it, ahead of Lok Sabha elections, says, "This is a way to express our interest in the upcoming elections. I sell these kites from Rs 5 to Rs 15." #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/Z3yLqmxRtD
— ANI (@ANI) April 6, 2019
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की साड़ी बाजार में आई जो खूब पसंद की गई और खूब हिट हुई इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली साड़ी बाजार में आई और छा गई.
बता दें उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्रसिद्ध नौघड़ा कपड़ा बाजार में मोदी साड़ी और प्रियंका साड़ी के चित्रों वाली साड़ियों की धूम मची हुई है. महिलाओं को भी यह साड़ियां काफी पसंद आ रही हैं. खास बात यह है कि मोदी साड़ी पर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि पुलवामा हमला और पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का भी प्रिंट है, जो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau